प्लाट देने के नाम पर 13 लाख की ठगी का मामला 

संवाददाता विजय मिश्रा

रीडर टाइम्स न्यूज़

आपको बताते हुए चले पूरा मामला काकोरी कोतवाली के जैयट गांव का है जहां से कुछ साल पहले मैकूलाल ने नियाज अहमद सिराज अहमद से एक प्लाट के लिए 13 लाख रुपए दिए थे लेकिन पैसे देने के बाद भी अभी तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की गई। जब मैकूलाल प्लाट की रजिस्ट्री के लिए सिराज अहमद  से बात की तो प्लाट देने के लिए मना कर रहे हैं उस प्लॉट को निसार अहमद नियाज अहमद किसी और के हाथ में बेच दिया जब मैं उनसे बात की तो जान से मारने धमकी तथा गाली गलौज करने लगते हैं जब की इस मामले में कोर्ट से विवाद मुकदमा चल रहा है उसके बाद भी जमीन में अवैध निर्माण जारी है। काकोरी थाना अध्यक्ष की मिलीभगत से प्लाट पर अवैध निर्माण जारी है जब जब मोहित कोर्ट कागज लेकर मैकूलाल थाने में जाते हैं तो पुलिस प्रशासन उसको गलत केस में फंसाने की बात कहती है बोलती है अगर तुम चुप नहीं बैठे तो तुमको अंदर करके बहुत मारेंगे और तुम को जेल भेज देंगे और बोल कि तुम्हारे पूरे परिवार को बर्बाद कर देंगे फरियादी लगा रहा है न्याय की गुहार आखिर किसके पास जाए अपनी समस्या को लेकर जब वर्दी पहनने वाले ही लोगों के साथ ऐसा सलूक करें ।