संवाददाता मनोज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज
बिसवां /सीतापुर / महराजनगर की बदहाल सड़क की मरम्मत कार्य तत्काल शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को महराज नगर के समस्त ग्रामवासी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष शुभम रस्तोगी की अगुवाई मे सड़क पर उतर गए और जाम लगा दिया। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस जाम करने वालों को समझा-बुझा कर शांत कराकर जाम को समाप्त किया। रस्तोगी ने चेताया कि सप्ताह भर में सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो अनशन शुरू कर दिया जाएगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। करीब घंटे भर आवागमन बाधित होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। हालांकि पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियो को समझा कर जाम को खुलवाया। जाम करने वालों का कहना था कि महराज नगर के मुख्य मार्ग की दशा बेहद खराब हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है। आए दिन दोपहिया वाहन सवार गड्ढे में गिरकर घायल हो जा रहे हैं और चार पहिया वाहनों के खराब होनेे से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। रस्तोगी ने कहा कि सड़क की मरम्मत के संबंध में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भी दिया जा चुका है,लेकिन अभी तक सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। कहा कि यदि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो सप्ताह भर बार अनशन पर बैठ जाएंगे। इस मौके पर उनके साथ पुष्पा राजवन्शी , फ़रहत अली, कपिल कुमार,शिवम जायसवाल ,तेजराम , इस्माइल ,वसी ,कपिल् ,सोनू रस्तोगी ,सोनू वैश्य ,सुमित बाजपेयी , शिवम जयसवाल , चन्दन राजपूत ,सूरज रस्तोगी , सत्यम ,संदीप ,सुफ़ियान ,मोहित कश्यप ,सुरेन्द्र गुप्ता ,सोनू , विशाल ,अन्वर्त वर्मा ,गजराज वर्मा ,रामलखन ,हरीशंकर , तेजपाल , इबरार , आदि स्कूल के बच्चे , किसान व नौजवान उपस्थित रहे।