Home टेक्नोलॉजी ऑनलाइन टीचिंग को बेहतर बनाने के लिए ; पेश किया खास टूल , ‘Google Meet’
ऑनलाइन टीचिंग को बेहतर बनाने के लिए ; पेश किया खास टूल , ‘Google Meet’
Feb 18, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
कोरोना संक्रमण के चलते बच्चे अभी भी ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं और इसके लिए “Google Meet” ऐप का खास इस्तेमाल किया जा रहा है। शिक्षक अपने छात्रों को उनके टाइम टेबल के अनुसार क्लासेज देने के साथ ही यूनिट टेस्ट भी ले रहे हैं। ऐसे में Google Meet ऐप ने ऑनलाइन एजुकेशन को बेहतर बनाने के लिए इसमें नए टूल्स शामिल किए हैं। जो कि ऑनलाइन एजुकेशन को अधिक सिक्योर बनाएंगे। अब टीचर्स Google Meet पर मीटिंग खत्म होने के बाद सभी काॅल्स को एक साथ एंड कर सकेंगे। जबकि अभी तक टीचर के काॅल से लेफ्ट होने के बाद भी स्टूडेंट रूम में जुड़े रहते हैं। ऑनलाइन एजुकेशन को बेहतर बनाने के लिए आने वाले दिनों में म्यूट ऑल फीचर भी लेकर आने वाला है। गूगल मीट के प्रोडक्ट मैनेजर जेनिफर शेन का कहना है कि ‘कभी -कभी बिना रूकावट के पढ़ाई करना जरूरी होता है और इसलिए हम आने वाले कुछ महीनों में कई ऐसे फीचर्स लेकर आने वाले हैं जिससे पढ़ाई को सेफ और आसान बनाया जा सके। मीटिंग के दौरान जो स्टूडेंट खुद को म्यूट कर लेते हैं उन्हें होस्ट कंट्रोल कर सकेंगे।’ इसके अलावा आने वाले महीनों में शिक्षको की पहुंच उन टैबलेट और मोबाइल फोन पर होगी जाो कि ऑनलाइन क्लासेस लेने के लिए उपयोग किए जाते हैं। साथ ही मीटिंग में शामिल होने वाले यूजर्स आईओएस और एंड्राइड डिवाइस की चैट या स्क्रीन को शेयर कर सकेंगे। इस साल के अंत तक Google Classroom और Google Meet में और भी कई नए फीचर्स को ऐड किया जाएगा।