Home राज्य उत्तरप्रदेश सीतापुर के थाना तालगांव में तैनात दरोगा ; रमेश चंद्र कनौजिया साहब पुलिस अधीक्षक की भी नहीं मानते ,
सीतापुर के थाना तालगांव में तैनात दरोगा ; रमेश चंद्र कनौजिया साहब पुलिस अधीक्षक की भी नहीं मानते ,
Feb 19, 2021
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर के थाना तालगांव क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी रजी अहमद पुत्र हबीब अहमद को एसआई रमेश चंद्र कनौजिया ने 17/2/2021 दिन में 4:00 बजे के करीब ग्राम नव्वनपुरवा थाना मानपुर से गिरफ्तार करके थाना तालगांव ले गए जहां पर रजी अहमद को काफी मारा पीटा गया और उनकी पत्नी ने बताया की प्राथनी के नाम एक लहरपुर में प्लाट है जो कि वहां के दरोगा साहब कह रहे हैं कि वही गांव के रहने वाले शैलेंद्र जो कि प्रधान पद के प्रत्याशी हैं वह खरीदना चाहते हैं कम दामों में तो दरोगा साहब बोल रहे हैं कि अपना प्लाट इन के हाथ भेज दो और इनका देवर अजीज अहमद जोकि निवासी चांदपुर थाना तालगांव के हैं उन्होंने एक एप्लीकेशन एसआई रमेश चंद कनोजिया को दी है की उनके बड़े भाई रजी अहमद ने पैत्रक जमीन बेचकर उनको हिस्सा नहीं दिया है इसलिए ग्राम फत्तेपुर थाना तालगांव के निवासी प्रधान पद प्रत्याशी शैलेंद्र पीड़ित रजी अहमद के रिश्ते में चचेरे ससुर व गांव के ही मदनू,अशोक एक गुट बनाकर पीड़ित को एसआई रमेश चंद्र कनौजिया के द्वारा गिरफ्तार करवा कर उनके द्वारा मारपीट कर 3 दिन से थाने में बैठे हैं एसआई साहब तो अपने जिले के मुखिया पुलिस अधीक्षक आर .पी . सिंह का भी निर्देश नहीं मानते है।
पीड़ित रजी अहमद की पत्नी काजमी बानो दर-दर भटक रही है पत्नी ने बताया जो भी पैतृक जमीन बेची गई थी उसमें अजीज अहमद को हिस्सा वहीं पर दे दिया गया था उसके बाद ही इन लोगों ने मिलकर जमीन बेची थी जिसका कोई भी लिखित प्रमाण इन लोगों के पास नहीं है फिर भी यह लोग पैसे ले ले कर के और कुछ लोग अपनी निजी दुश्मनी की वजह से हमारे देवर अजीज अहमद को भड़का रहे हैं और थाना कोतवाली दौड़ा रहे है मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं हम लोग लखनऊ में प्राइवेट काम करके अपना गुजारा करते हैं जैसे तैसे एक प्लाट ले पाए हैं उसको भी कुछ गांव वाले और दरोगा की मिलीभगत से हमारे बच्चों से यह भी छीन ना चाहते हैं न ही थाने पर सुनवाई है और ना ही थाना तालगांव में तैनात दरोगा रमेश चंद्र कनौजिया मुख्यालय की मानते हैं बस उनको तो अपनी जेब गर्म होनी चाहिए बाकी तो मुख्यालय यहां कौन सा झांकने में आता है यह बोलते हैं पीड़ित की पत्नी से कहते हैं कि कितने बार वहां जाओगी कुछ नहीं होने वाला यहां तो हम ही हैं किसी झूठे केस में फसाकर के इनके पति को जेल भेजने की धमकी देते हैं बोलते हैं प्लाट किसी भी हालत में दे दो वरना हम तुम्हारे पति को जेल भेज देंगे। एसआई रमेश चंद्र कनौजिया ने पर बताया के रजी अहमद ने पैतृक जमीन को बेचकर अपने छोटे भाई अजीज अहमद को हिस्सा नहीं दिया है इसलिए उनको थाने में बैठाया है और उनका चालान कर देंगे समाचार लिखे जाने तक चालान नहीं किया गया है।
एक तरफ योगी सरकार भू माफियाओं को गैंगस्टर लगाकर उनके संपत्ति को जब्त करने में लगी हुई है दूसरी तरफ थाना तालगांव क्षेत्र के जब पुलिस वाले ही जनता के भक्षक बनने लगे तो जनता का कल्याण अब कौन करेगा पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन है कि मामले को संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मी एसआई रमेश चंद्र कनौजिया पर कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें।