रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
भाजपा सरकार में जहाँ एक ओर आये दिन आरोप लगते है कि आमजनमानस को न्याय नही मिल रहा है वही दूसरी ओर खुद तथाकथित भाजपाई जनता के लिए सिरदर्द बने हुए है।आज का ताजा प्रकरण मोहल्ला मछ्ली मंडी से जुड़ा हुआ है।दरअसल शिकायतकर्ता ऋषि कपूर निवासी सुगर मिल कालोनी की जमीन गाटा संख्या 1063/2 मछली मंडी के समीप में वर्षो से खाली पड़ी हुई थी ।यह जमीन तालाब के पड़ोस में है हालांकि राजस्व के अभिलेखों में जो तालाब दर्ज है उस तालाब पर रसूखदारों ने मकान बनवा डाले जो आज भी बने हुए है।ऋषि कपूर अपनी जमीन को समतल कराने के लिए वर्षो से खाली पड़ी जमीन पर मिट्टी डलवाने लगे तब विपक्षी प्रदीप पाठक, जगदीश्वर, महेश, विजय, मुकेश ने काम रुकवा दिया।जब कि उक्त विपक्षी लोगो की कोई भी जमीन ऋषि कपूर के आसपास नही है न ही इस जमीन से उनका कोई सरोकार है।विपक्षी ब्यक्तियों का आरोप है कि ऋषि कपूर तालाब की जमीन को कब्जा कर रहे है।पूर्व एसडीएम एन लक्ष्मी लगभग एक महीने पहले मौके पर भी गई थी व काम कराने का मौखिक आदेश भी किया था।लेकिन सत्ता के दवाब में काम को पुलिस ने रुकवा दिया।तब से लेकर आज तक जमीन का मालिक न्याय के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है। विपक्षीयो का कहना है कि यह तालाब की भूमि है जिसको ऋषि कपूर समतल करना चाहते है जब की प्राप्त सूत्रों की जानकारी के अनुसार तालाब की जमीन पर रसूखदार लोगो ने अपने मकान बनवा लिए है। ऋषि कपूर तालाब की जमीन को कब्जा करना चाह रहे है या विपक्षी लोगो की नज़र तालाब की जमीन पर है जिसे वह बेचने की फिराक में है यह जांच का विषय है।