संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 24.02.2021 को जनपदीय पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 100 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। विवरण निम्न है।
1. थाना लहरपुर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 शराब बरामद- सुशील पुत्र शत्रोहन निवासी सदुल्लापुर।
2. मनोज उर्फ दन्नु पुत्र रामेश्वर निवासी अकवापुर थाना लहरपुर सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अंतर्गत क्रमशः मु0अ0सं0 93/21,94/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना सिधौली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 शराब बरामद- गुड्डु पुत्र परमेश्वर निवासी देवीपुर सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 62/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 शराब बरामद- सियाराम पासी पुत्र बुद्धा निवासी बीबीपुर थाना नैमिषारण्य सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 28/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना पिसावां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 शराब बरामद – राजू रैदास पुत्र खिम्मा निवासी रजुआपुर थाना पिसावां सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 55/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
6. थाना मछरेहटा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 शराब बरामद- राजू पुत्र छटकन्ने निवासी जमलापुर थाना मछरेहटा सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 60/21 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।