उपराष्ट्रपति ने खारिज किया CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग

Untitled-1

दिल्ली – राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। उपराष्ट्रपति ने के.के. वेणुगोपाल के अलावा लोकसभा के पूर्व महासचिव एवं संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी और कई अन्य विधि विशेषज्ञों से तथा कानून के जानकारों से बातचीत की और इस संबंध में उनकी राय भी जानी। उपराष्ट्रपति ने कहा कि सीजेआई पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि, ‘मैंने प्रस्ताव में सीजेआई पर लगाए गए पांचों आरोपों और उसके संबंध में पेश किए गए दस्तावेजों को परखा. कोई भी तथ्य सीजेआई के खराब बर्ताव की पुष्टि नहीं करता है।’

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने के लिए नायडू को एक नोटिस सौंपा था अगर नायडू इस नोटिस को मंजूर करते तो मिश्रा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए पहले एक समिति का गठन होता और उसके द्वारा जांच किए जाने के बाद ही सदन में महाभियोग प्रस्ताव लाया जाता।

New Delhi: Congress leader Kapil Sibal addresses a press conference after opposition parties submitted a notice to the Vice President and Rajya Sabha Chairperson Venkaiah Naidu to initiate impeachment proceedings against Chief Justice of India Dipak Misra, in New Delhi on Friday. Congress leader Ghulam Nabi Azad, CPI leader D Raja and Rajya Sabha MP KTS Tulsi are also seen. PTI Photo by Kamal Singh(PTI4_20_2018_000075B)

कोंग्रेसी नेता पीएल पुनिया ने कहा, ‘सचमुच यह एक महत्वपूर्ण विषय है। हमें नहीं मालूम प्रस्ताव को क्यों खारिज कर दिया गया। कांग्रेस और अन्य विरोधी दल इस विषय पर कानून के विशेषज्ञों की राय लेगी और उसके बाद अगला कदम उठायेगी।’

p l puniya