डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
सीबीएसई बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू कर दी हैं। बीते दिन यानी कि 1 मार्च से शुरू होने वाली यह परीक्षाएं कोविड-19 संक्रमण के सख्त सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जा रही हैं। इसके मुताबिक सीबीएसई ने अपने दिशा निर्देशों में कहा है कि प्रैक्टिकल से पहले और बाद में लैब को सैनिटाइज किया जाएगा। प्रैक्टिकल के दौरान प्रयोगशाला में छात्रों को हैंड सैनिटाइटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा छात्र बिना मास्क के लैब में प्रवेश नहीं कर सकते। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 25-25 छात्रों के बैच बनाए जाएंगे। और इन बैचों को भी दो ग्रुप में विभाजित किया जाएं, जिससे सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह से पालन किया जा सके। इसके अलावा सीबीएसई द्वारा नियुक्त शिक्षक के अलावा किसी अन्य शिक्षक द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाती है, तो परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। वहीं छात्रों को थ्योरी टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रैक्टिकल अंक दिए जाएंगे। बोर्ड ने कोरोना महामारी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को पत्र भी लिखा था। वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगीं। इसके अलावा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।