रिपोर्ट रजनीश पाण्डेय
रीडर टाइम्स न्यूज़
पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीमों का गठन कर घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में थाना लहरपुर पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 02/03.03.2021 को विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1.राधेलाल पुत्र मेवालाल नि0 जंगलीनाथ मंदिर मजरा ताहपुर थाना लहरपुर को रमुआपुर मोड़ से एवम् अभियुक्त 2.टिकारी उर्फ अखिलेश पुत्र मिश्रीलाल नि0 पंखियनपुरवा थाना तालगांव को नारेपुरवा बाग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त राधेलाल उपरोक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस नं0 UP 34 Q 9781 बरामद हुई। जिसके संबंध में मु0 अ0 सं0 104/21 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त टिकारी उपरोक्त के पास से 02 मोबाइल एवम् 530/-रुपये बरामद हुए। अभियुक्त टिकारी उपरोक्त मु0 अ0 सं0 05/21 धारा 457/380/411 भादवि एवम् मु0 अ0 सं0 83/21 धारा 379/411 भादवि में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया। अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. राधेलाल पुत्र मेवालाल नि0 जंगलीनाथ मंदिर मजरा ताहपुर थाना लहरपुर
2. टिकारी उर्फ अखिलेश पुत्र मिश्रीलाल नि0 पंखियनपुरवा थाना तालगांव
बरामदगी : – अभियुक्त राधेलाल से 01 मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस नं0 UP 34 Q 9781 एवम् अभियुक्त टिकारी से 02 मोबाइल ( 01 रेडमी टचस्क्रीन , 01 कीपैड मोबाइल) एवम् 530/-रुपये
पुलिस टीम 1
1. उपनिरीक्षक पवन कुमार मिश्र
2. मुख्य आरक्षी अबू हादी खान
3. मुख्य आरक्षी जटाशंकर यादव
4. आरक्षी मो0 कासिमपुलिस टीम 2
1. उपनिरीक्षक दिलीप सिंह
2. आरक्षी नभ कुमार
3. आरक्षी मनोज कुमार