जानिए किसे मिला ‘पीएम मोदी’ की संसदीय सीट पर ; ग्राम प्रधान के लिए आरक्षण ,
Mar 03, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
यूपी पंचायत चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में 694 ग्राम प्रधान 8 ब्लाक प्रमुख और 40 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मंगलवार को आरक्षण की अंतिम सूची जारी की। और सूची के अनुसार प्रधान के 451 प्रमुख के पांच और जिला पंचायत सदस्यों के 24 पद आरक्षित हुए है। आरक्षण सूची विकास भवन और ब्लॉक परिसर में रात में ही चस्पा कर दी गयी। आरक्षण सूची जारी होते ही एक तरफ सोशल मिडिया पर बधाई का दौरा शुरू हो गया और वही दूसरी तरफ सीट कई लोगो की महीनो की मेहनत पर पानी फिर गया। गाँवो में कही ख़ुशी का माहौल तो कही गम का माहौल हैं। जबकि कई दावेदार किंगमेकर की भूमिका निभाने की तैयारी में हैं।
:- सर्वाधिक ओबीबी में आरक्षण
चुनाव की सिटी के बारे में जानकारी के मुताबिक वाराणसी में ग्राम प्रधानों की 694 सीटे हैं। उनमे एस टी महिला के लिए 8 ,एस के लिए 11 , एस सी महिला के लिए 43 ,एस सी के लिए 81 , ओबीसी महिला के लिए 66, और ओबीसी के लिए 126 , और महिला के लिए 116 , सीटे आरक्षित की गयी हैं।243 सीटे अनारक्षित हैं।