बिकाऊ नेता टिकाऊ नेतृत्व नहीं दे सकते है : लक्ष्य
Mar 04, 2021
संवाददाता मोहम्मद वैश
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर – सिधौली / दिनांक 1 मार्च को टीम लक्ष्य ने सीतापुर में बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन सीतापुर की तह सिधौली के गांव केसरीपुर में किया, जिसमें गांव वासियों ने विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | जिन नेताओं के भरोसे समाज अपने उत्थान की उम्मीद कर रहा था वह उम्मीद टूट सी गई है। ये नेता जो समाज के नेतृत्व कर रहे थे वो ही अपने स्वार्थ में डावांडोल लगने लगे है, जो लोग समाज के अधिकारों की बड़ी- बड़ी बातें करते थे। वो आज बिकाऊ हो गए है, वे अपने स्वार्थ में कभी इस राजनीतिक पार्टी में कभी उस राजनितिक पार्टी में दिखाई देते है। उनकी अपनी कोई विचारधारा नहीं है अगर है तो बिकाऊ स्वार्थी विचारधारा है जो समाज के लिए बहुत खतरनाक है। वे अपनी सुविधा अनुसार राजनैतिक और सामाजिक परिभाषाओं को बदलते रहते है। ऐसी विचारधारा वाले नेता समाज का भला नहीं कर सकते है अर्थात् बिकाऊ नेता टिकाऊ नेतृत्व नहीं दे सकते है और जब तक टिकाऊ नेतृत्व नहीं होगा समाज का भला नहीं हो सकता है, समाज के लोगों को अपनी स्थिति में बदलाव के लिए स्वयं ही आगे आना होगा | बहुजन समाज को कांशीराम साहब जैसा नेतृत्व चाहिए जो सामाजिक व राजनीति के मायनो को बदल सके, आज समाज को ऐसे नेतृत्व की अति आवश्यकता है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |
इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल , सुमन सिंह बौद्ध , कंचन नैना, सुधीर सिंह बौद्ध , विमलेश कुमारी , कुलदीप बौद्ध , धर्मराज गौतम , शैलेन्द्र राजवंशी , कालीचरण भारती , शैलेन्द्र आर्या , अनिल बौद्ध , पारुल बौद्ध , गीता बौद्ध , नीलम बौद्ध , अरविन्द बौद्ध , विनोद बौद्ध , अनिल बौद्ध , अंकित चौधरी ,रंजीत बौद्ध , सावित्री बौद्ध , शिव दुलारी बौद्ध व जयदेव रावण ने हिस्सा लिया |