लगी है भूख और पूरा खाना खाने का नहीं हैं ; मन तो बनाएं नमकीन सेवई ,


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

खाने के नाम से तो चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती हैं लेकिन अगर खाने में कोई अच्छी व स्वादिष्ट हो खाना हो तो कोई भी माना नहीं करता हैं। कभी – कभी बहुत से लोगो को भूख तो लगती हैं पर बनाने का मन नहीं होता हैं। क्योकि बनाने में अधिक समय लगता हैं। तो अगर आपके साथ भी ऐसा होता हैं और झटपट बनाने वाली रेस्पी खोज रहे हैं तो , नमकीन सेवई सबसे बेस्ट व स्वादिष्ट हैं। कुछ लोग इसे जवे भी कहते हैं। इसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। साथ ही इसे खाने से ना केवल पेट भर भरता है बल्कि स्वाद ऐसा होता है कि आप बार बार इसे बनाकर

नमकीन सिवई बनाने के लिए जरूरी चीजें

सेवई मोटी वाली
हरा मटर
हरी मिर्च
टमाटर
जीरा
गरम मसाला
पिसी लाल मिर्च
महीन कटा हुआ आलू
नमक
सरसों को तेल

बनाने की विधि : – सबसे पहले कड़ाही को धीमी आंच पर चढ़ाएं। इसके बाद इसमें दो चम्मच सरसों का तेल डाल दें। जब तेल गरम हो जाए तो सेवई को उसमें डालकर चलाएं। याद रहे कि आप आंच को धीमी ही रखें वरना सेवई नीचे से जल जाएगी। सिवई को हल्का भूरा होने तक भूनें। जब सिवई हल्की ब्राउन हो जाए तो गैस को बंद करके सेवई को प्लेट में निकाल लें। अब गैस को फिर से धीमी आंच पर रखें और इसमें आधा चम्मच जीरा डालें। इसके बाद कटे हुए कच्चे आलू को डालकर कंछुली से चलाएं। इसमें अब हरी मिर्च, आधे चम्मच से भी कम पिसी लाल मिर्च और हरा मटर डालें। इन्हें चलाएं और प्लेट से ढक दें। करीब 2 मिनट बाद प्लेट को हटाकर चेक करें कि आलू हल्के पके हैं या फिर नहीं जब आलू हल्के पक जाए तो उसमें भुनी हुई सेवई को डालें। इसके बाद इसे अच्छे से मिलाएं और इतना पानी डालें कि सेवई पानी में डूब जाए। इसमें स्वादानुसार नमक और आधा चम्मच गरम मसाला डालकर कंछुली से चलाएं। इसके बाद प्लेट से ढक दें। करीब दो मिनट बाद आप देखेंगे कि सेवई पानी को सोख लेगी और हल्का पानी होगा। इसके बाद इसमें टमाटर को डालकर फिर से प्लेट को ढक दें। 2 से 3 मिनट बाद आप देखेंगे कि सेवई ने पूरा पानी सोख लिया है। अब प्लेट को हटा दें और सेवई को बिना प्लेट के धीमी आंच पर भूने। करीब एक मिनट बाद गैस को बंद कर दें और सेवई को प्लेट में निकाल लें। आपकी नमकीन सेवई खाने के लिए एकदम तैयार है।