डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,838 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,11,73,761 हो गई है. वहीं, 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,548 हो गई है. इसी के साथ पूरे देश में एक चिंता की लहर दौड़ रही है, कि एक बार फिर कहीं कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन न लगाना पड़ जाए। हाल के दिनों में कोरोना की रफ्तार में तेजी से इजाफा हुआ है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से होती बढ़ोत्तरी के कारण भारत 17वें स्थान से एक बार फिर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। आधिकारिक आंकड़ों की माने तो, इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में वायरस के 18,855 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 89 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख , 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले : – दिल्ली में गुरूवार को कोरोना वायरस के 261 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हो गई. जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक मरने वालों की संख्या 10,915 हो गई है. बुधवार को 66,432 लोगों की कोविड-19 के लिए हुई जांच में सामने आए. नए आंकड़ो के अनुसार, गुरूवार को संक्रमण का आंकड़ा 6.40 लाख से अधिक हो गया।
पुणे जिले में कोरोना संक्रमण के 1,831 नए मामले : – महाराष्ट्र के पुणे जिले में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,831 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,13,674 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि, 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,276 हो
गुजरात में संक्रमण के 480 नए मामले : – गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 480 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 2,71,725 हो गई. संक्रमण के चलते मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
राजस्थान में कोरोना के 156 नये मामले, एक की मौत : – राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बीते दिन एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की संख्या 2788 हो गई है. इसके साथ ही 156 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,20,928 हो गई है.
मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 440 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,63,290 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, गुरुवार सुबह आठ बजे तक एक दिन में कुल 17,407 नए मामले सामने आए. फिलहाल देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई, वहीं, महामारी से 89 और मरीजों की मौत के बाद कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई है।