रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
सांडी के प्रमुख समाजसेवी पूर्व चेयरमैन के भाई अनिल गुप्ता की गुंडागर्दी फिर एक बार सामने आई है और यह कोई पहली बार नही है समाजसेवी अनिल गुप्ता पर गुंडागर्दी करने के आरोप पहले भी लग चुके है पूर्व में एक महिला गुंडागर्दी के आरोप लगा चुकी है लेकिन कार्यवाही इसलिए नही होती है क्यो की राजनीति के गलियारों में अच्छी पकड़ है।
आज का प्रकरण बेहद ही दिलचस्प है सांडी नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है और इस भ्रष्टाचार को पर्दे के पीछे से अंजाम दिया जा रहा है यह बात जगजाहिर है कि नगर पालिका परिषद सांडी में तो चेयरमैन बाबूराम है लेकिन वह मात्र एक रबर स्टैंप है पूरा कार्यभार दिनेश गुप्ता के भाई अनिल गुप्ता देखते है इस कारण उनका दखल नगर पालिका परिषद के कार्यो में रहता है। लेकिन दखल जब हद से ज्यादा बढ़ गया तो इसका विरोध अधिशासी अधिकारी विध्याचल ने समय समय पर किया इस विरोध करने के बदले में सत्ता के मद में चूर अनिल गुप्ता की तरफ से अधिशासी अधिकारी को जाति सूचक गालिया सुननी पड़ी। लेकिन जब अनिल गुप्ता की गुंडई हद से ज्यादा बढ़ गई जब ईओ विंध्याचल ने इस गुंडई की शिकायत उच्च स्तरीय शिकायत की है।अब देखना यह है कि दिए गए शिकायती पत्र पर क्या कार्यवाही होती है या फर्जी आख्या लगा कर शिकायत को बंद कर दिया जाएगा।