संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु शोहदों एवम् मनचलों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में दिनांक 10/03/2021 को जनपद के थाना थानगांव, लहरपुर व सिधौली ने संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में 05 व्यक्तियों के विरुद्ध एंटी रोमियों टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया है। कार्यवाही किये गये अभियुक्त सार्वजनिक स्थलों पर मार्ग में आने जाने वाली बालिकाओं/महिलाओं के लिये फब्तियां कसते हुए अश्लील हरकते करते हुए गिरफ्तार किये गये। इसके अतिरिक्त जनपद में 30 से अधिक व्यक्तियों को एंटी रोमियों टीम द्वारा हिदायत भी दी गयी। उक्त कार्यवाही से बालिकाओं एवम् महिलाओं में सुरक्षा भावना बढ़ी है तथा शोहदों के विरुद्ध कड़ा संदेश प्रेषित हुआ है।
क्र0 सं0 थाना मु0 अ0 सं0 धारा अभियुक्त का नाम/ पता
1 . थानगांव 76/21 294 भादवि 1.रामलाल पुत्र रामलखन नि0 देवरिया थाना थानगांव जनपद सीतापुर ।
2 . लहरपुर 111/21112/21113/21294 भादवि 1.मुलायम पुत्र असर्फीलाल नि0 सलारपुर थाना लहरपुर ।
3. हरिवंश पुत्र भोगनाथ नि0 महसी थाना लहरपुर ।
4. मो0 शहीम पुत्र शकील अहमद नि0 खानपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर ।
5. सिधौली 80/21 294 भादवि 1.गोलू रावत पुत्र हुलासी नि0 जलालपुर थाना बिसवां, सीतापुर ।