संवाददाता शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
कछौना (हरदोई) / कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बालामऊ गांव में 6 दिन पूर्व में एक वृद्ध महिला का गला दबाकर हत्या की घटना का कछौना पुलिस ने सफल अनावरण किया है। घटना में प्रयुक्त गमछा , पायल , 2950 रुपये नकद सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि 6 दिन पूर्व में बालामऊ गांव में एक 58 वर्षीय महिला मिथिलेश पत्नी स्व० जितेंद्र बहादुर कोतवाली कछौना की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। दो कमरों में रखा सामान भी बिखरा पड़ा मिला था, जिसके कारण चोरी की आशंका भी जताई गई थी। महिला का पुत्र पिछले साढ़े चार माह से दुष्कर्म के मामले में जेल में है। मृतका की बहू की तहरीर पर गांव निवासी दो सगे भाईयों समेत चार लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी अनुराग वत्स ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। फॉरेंसिक टीम ने भी नमूने जुटाए थे। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी बघौली के सकुशल पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण करते हुए नामजद अभियुक्तों की नामजदगी गलत पाई गई। साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त अमरीश पुत्र कृष्ण निवासी बालामऊ कोतवाली कछौना व चमन जोशी पुत्र विनोद जोशी निवासी पुराना बस अड्डा कस्बा व थाना माल जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल व चोरी हुआ जेवर, गमछा व 2950 रुपए नगद बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि उनके द्वारा मृतका मिथिलेश के घर में चोरी करते समय जब वह जग गयी, तब उन दोनों ने मिलकर मिथिलेश की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर हत्या का मामला दर्ज करके जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स व पूरी पुलिस टीम के सफल अनावरण के चलते चार निर्दोष जेल जाने से बच गए हैं। वहीं घटना में असली अपराधियों को जेल जाना पड़ा है। जिसके चलते कछौना पुलिस की ग्रामीण भूरि- भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।
इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हंसमती, वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह , उपनिरीक्षक अब्दुल जब्बार खान, हेड कांस्टेबल राजकुमार वर्मा , हेड कांस्टेबल राम नाथ वर्मा , कांस्टेबल सतीश मौर्य , कांस्टेबल पवन कुमार व सर्विलांस टीम उपनिरीक्षक वी० के० सिंह , हेड कांस्टेबल इरफान , हेड कांस्टेबल सुभाष मौर्या , कांस्टेबल ओमवीर सिंह , कांस्टेबल प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।