कुल 281 लीटर अवैध कच्ची शराब ; सहित 20 अभियुक्त गिरफ्तार ,

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 13/14.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 281 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।

विवरण निम्नवत् है…

1. थाना सकरन द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – सोनू पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम ईरापुर थाना सकरन जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 96/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

2. थाना तालगांव द्वारा 01 अभियुक्ता के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – जयन्ती पत्नीराम कुवर पासी नि0 सलेमपुर मजरा कलाबहादुरपुर थाना तालगांव जिला सीतापुर कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 85/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

3. थाना खैराबाद द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – राम नरेश पुत्र विश्वनाथ पासी नि0 असोढर थाना खैराबाद जिला सीतापुर कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 105/21धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना हरगांव द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – दिलीप पुत्र रामहर्ष पासी नि0 अमितिया थाना हरगांव जिला सीतापुर कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 165/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

5. थाना लहरपुर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 35 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.प्रमोद पुत्र रामेश्वर लोनिया नि0 लालपुर बाजार थाना लहरपुर जिला सीतापुर 2.राम प्रताप पुत्र दीना चौहान नि0 राघन पुरवा मजरा रूखारा थाना लहरपुर जिला सीतापुर कब्जे से कुल 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 123/21, 124/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

6. थाना सदरपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद : – नरेन्द्र पुत्र खुशीराम पासी नि0 पोखराकलां थाना सदरपुर जिला सीतापुर कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 58/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

7. थाना रेउसा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – श्रवण पुत्र रामखेलावन गौतम नि0 फुकनापुरवा थाना रेउसा जिला सीतापुर कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 93/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

8. थाना पिसावां द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 36 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.गंगा राम पुत्र हरद्वारी 2.प्रताप पुत्र स्व0 शौभा निवासीगण ग्राम सिकन्दर पुर थाना पिसावां जनपद सीतापुर के कब्जे से 36 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु० अ0 सं0 77/21, 78/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

9. थाना बिसवां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद : – प्रमोद पुत्र संतलाल निवासी ग्राम नीलकंठ थाना बिसवां जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 127/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

10. थाना थानगांव द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.प्रेम चन्द्र पुत्र सरदार लोनिया 2.देशराज पुत्र श्रीराम लोनिया निवासीगण केशनपुरवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 83/21 व 84/21धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

11. थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.लालता पुत्र स्व0 परसादी नि0 रघुनाथपुर थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 48/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

12. थाना अटरिया द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – प्रेमा पत्नी प्रकाश नि0 गनेशपुर थाना अटरिया के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 69/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

13. थाना कोतवाली देहात द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.विक्रम पुत्र पुत्तू पासी नि0 ब्रहमनपुरवा थाना कोतवाली देहात सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 65/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

14.  थाना कोतवाली नगर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.कल्याण पुत्र निरंजन नि0 मंसूरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 133/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

15.  थाना महोली द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.रजनीश पुत्र श्यामलाल नि0 फखरपुर 2.लेखराज पुत्र श्यामलाल नि0 फखरपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 113/21, 114/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

16. थाना महमूदाबाद द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – विश्वनाथ पुत्र मायाराम के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 83/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।