संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 21.03.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 20/21.03.2021 को पुलिस द्वारा कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 170 लीटर अवैध शराब सहित 01 भट्ठी बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
विवरण निम्न है-
1. थाना महोली द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद – 1.जगमोहन रैदास पुत्र आदित्य 2. राम कुमार रैदास पुत्र रघुवर रैदास थाना महोली सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व 01 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 138/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना कमलापुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – शिवराज पुत्र टक्कन निवासी बसईडीह थाना कमलापुर सीतापुर के कब्जे से 10 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 108/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना सदरपुर द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 100 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.राजू पुत्र कीढ़ीराम 2. अनिल पुत्र कीढ़ीराम 3. रामकुमारी पत्नी रामआधार निवासीगण सुहैला थाना सदरपुर सीतापुर के कब्जे से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 73/21,74/21,75/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
4. थाना रेउसा द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.कमलेश पुत्र भोलानाथ 3. संदीप पुत्र मुरली निवासीगण कान्तापुरवा थाना रेउसा सीतापुर के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 119/21,120/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कार्यवाही की गयी।