हा, ये बात सच है कि अब आपकी जिंदगी बदलने वाली है .आज से पहले आपकी उलझन भरी जिंदगी में फेंगसुई ऐसे रंग भरने वाला है कि आप सचमुच जीवन के आनंद को भीतर से महसूस करेंगे.क्युकी फेंगसुई के कुछ सरल उपयो से आप कि उलझने न सिर्फ कम होगी बल्कि आपको सब कुछ हल्का फुल्का लगेगा .जल और वायु पर आधारित इस शास्त्र की विधियां इतनी सरल और सीधी है जिसका प्रयोग बिना किसी तामझाम के आसानी से किया जा सकता है
विंडचाइम
बाजारों में विंडचाइम (हवा से हिलनेवाली घंटी )आसानी से उपलब्ध है इसमें हलकी धातु से बने कुछ लंबे पाइप होते है जो हवा की वजह से आपस में टकरा कर एक मधुर ध्वनि उत्पन्न करते है जिससे घरमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है
बाँस का पौधा
बाँस के पौधे चीन में समृद्धि का प्रतीक माने जाते है घर के सदस्यो की पूर्ण आयु और स्वाथ्य लिए घर की बैठक में बाँस का पौधा लगाना चाहिए
नमक का प्रयोग
घर में नकारात्मक ऊर्जा की समाप्ति के लिए घर में पूर्व दिशा की ओर एक मिट्टी के बर्तन में नमक रख देना चाहिए इसको करने से निगेटिव ऊर्जा की समाप्ति हो जाती है हर 24 घंटे में इसको बदल देना चाहिए .इसको करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा
कांटे दार पौधों से बनाये दूरी
घर में भूल कर भी कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस या बोन्साई नहीं लगाना चाहिए फेंगशुई में इनको घर की शांति के लिए खराब माना जाता है .पूरब दिशा की ओर मिट्टी के बर्तन में फूल दार पौधे लगाने से घर में सुख का आगमन होता है
Breaking News
- »गौतम अदाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी का आरोप
- »दिल्ली चुनाव के लिए आप ने उम्मीदवार के नाम का एलान किया
- »पिता बोले – सपा को वोटिंग नहीं देने पर बेटी को मार डाला…. बीजेपी ने कहा लाल टोपी का कुकृत्य
- »क्या पहले से तय था कैलाश गहलोत का इस्तीफा या अचानक लिया फैसला
- »एनसीबी ने दिल्ली से 900 करोड रुपए की कोकीन जब्त की