रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
भाजपा सरकार जब से आई है तब से पता नही कितने नए कानून भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बना चुकी है इन्ही कानूनों में एक बेनामी सम्पति को लेकर है। आज की हमारी जो पड़ताल है वह बेहद ही चौका देने वाली है और किसी फिल्मी स्टोरी से कम नही है एक ऐसा आदमी करोड़ो की सम्पति का मालिक है जिसके तन पर शायद पूरे कपड़े भी न हो और वह करोड़ो अरबो रुपये की सम्पति को बेच चुका है।आज का प्रकरण हरदोई की सबसे मशहूर ग्रामसभा नानक गंज ग्रांट से जुड़ा हुआ है एक रणनीति के तहत भूमिहीन दलित किसानों के पट्टो को अपने नौकर के नाम खरीदा गया फिर उस नौकर से अपनी पत्नी के नाम कराया गया और पत्नी के विक्रय पत्र में अपने नाम की जगह अपने ससुर का नाम डलवाया गया तत्पश्चात अपनी पत्नी से अन्य लोगो को पट्टे की जमीन को मोटी रकम लेकर बेच दिया गया और ऐसा नही है कि एक ही गाटा संख्या को खरीदा गया हो बल्कि आवास विकास निवासी दम्पति ने दर्जनों गाटा सँख्याओ को अपने नौकर के नाम खरीदवाया तत्पश्चात अपनी पत्नी के नाम करवाया फिर उन सरकारी जमीनों को अच्छे दामो पर बेच दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दलित की जमीन को खरीदने से पहले मिलने वाली परमिशन में भी बड़ा खेल खेला गया है।हमारी रीडर टाइम्स न्यूज़ की पड़ताल जारी है बहुत जल्द आपके सामने वो नाम होंगे जो इस भ्रष्टाचार में लिप्त है।