चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु ; वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गयी समीक्षा ,
Mar 26, 2021
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 24.03.21 को मा0 मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के पश्चात् थाना कमलापुर में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें एस.एन.साबत अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ, रंजन कुमार मंडलायुक्त लखनऊ एवम् लक्ष्मी सिंह पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा समीक्षा बैठक की गयी।
एस. एन. साबत अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ द्वारा मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु ग्रामवार संवेदनशीलता को चिन्हित कर लें तथा थाना स्तर पर भी राजस्व एवम् पुलिस के अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आपस में समन्वय स्थापित रखा जाये। महोदय ने जनपद स्तर पर पुलिस प्रशासन का एक संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये। अपमिश्रित शराब से होने वाली घटनाओं को रोकने हेतु लाइसेंसी शराब की दुकानों की गहनता से चेकिंग की जाये। प्रत्येक स्तर के अधिकारी एवम् कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्व बोध हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान समय में कोविड संक्रमण को नियंत्रित रखने हेतु भी समुचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया।
रंजन कुमार मंडलायुक्त, लखनऊ द्वारा मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उच्च स्तर का कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया जाये तथा अधिकारी से लेकर चौकीदारों तक के कर्तव्य की समीक्षा कर ली जाये। यदि कोई एच.एस. चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय है तो उससे चिन्हित कर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये। चौकीदारों के कार्यो की समीक्षा करते हुए निष्क्रिय चौकीदारों को कार्यमुक्त करने की कार्यवाही की जाये। लक्ष्मी सिंह पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा बैठक में निर्देश दिये गये कि चुनाव के दौरान की जाने वाली निरोधात्मक कार्यवाही को अपेक्षित स्तर पर लाकर चुनाव की संवेदनशीलता को न्यून करने का प्रयास किया जाये। प्रत्येक मतदान केंद्र का भ्रमण सुनिश्चित करते हुए वहां पर बिजली, पानी, शौचालय एवम् सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मापदंडो की जांच तत्काल पूर्ण कर ली जाये। मतगणना के दिन भी विशेष सतर्कता रखी जाये। किसी भी प्रकार का विजय जुलूस पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा तथा मतदान के दिन बॉर्डर पूर्णतया सील रखा जायेगा।
बैठक में विशाल भारद्वाज जिलाधिकारी सीतापुर , आर.पी. सिंह पुलिस अधीक्षक सीतापुर , विनय पाठक अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डॉ. राजीव दीक्षित अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, एन.पी.सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी एवम् क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।