कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अवैध ‘मारुति शोरुम’ के खिलाफ दिया ज्ञापन

रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़

करोड़पति लेखपाल ने दिया बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम जैसा कि सर्वविदित है कि नानक गंज ग्रांट में जो मारुति शोरुम बना हुआ है वह सरकारी जमीन पर बना हुआ है और इस भ्रष्टाचार की अनेक शिकायत हो चुकी लेकिन आज तक हरदोई ब्यूरोक्रेसी की इतनी हिम्मत नही हुई कि इस शोरुम पर किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही कर पाती।

इसी शिकायत के क्रम में हरदोई कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने अपने प्रतिनिधित्व मंडल के साथ इस अवैध मारुति शोरुम के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है व जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है व कार्यवाही न होने की दशा में धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है।
जब इस बारे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है व कार्यवाही न होने का प्रमुख कारण यह है कि यह सारा करा धरा करोड़पति लेखपाल शाहिद अली के इशारे पर हुआ है जिसने बड़े बड़े अधिकारियों को मैनेज किया व सरकार की जमीन को बड़े उद्योगपति के हवाले कर दिया। राजस्व विभाग , हरदोई की ब्यूरोक्रेसी व ट्रस्ट के अध्यक्ष व उनके घरवालों की मिलीभगत से सारे भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया।चूंकि शोरुम मालिक अब भाजपाई है इस कारण भाजपा के समस्त नेता इस शोरुम पर चुप्पी साधे हुए है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि हरदोई की भाजपा जिस प्रकार से भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है  उसको बिल्कुल नजरअंदाज नही किया जाएगा इस प्रकरण को लेकर जल्द ही वह शीर्ष नेतृत्व से बात करेगे व विधानसभा में प्रश्न उठवाएँगे क्यो की गरीबो के अस्पताल को तोड़ कर अवैध शोरुम बनाया गया है व गरीबो के हक को मारा गया है।शोरुम बनने से आज गरीब जनता मुफ्त इलाज से बंचित है।जल्द ही इस जमीन पर पूर्व की भांति अस्पताल बनवाएंगे।