संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
आज दिनांक 26.03.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अवैध असलहों की रोकथाम के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में आज दिनांक 26.03.2021 को थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तगण 1.मौजीलाल पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम राजापुर इसरौली थाना थानगांव जनपद सीतापुर 2.वीरेन्द्र उर्फ टुर्री पुत्र वीपत पासी निवासी ग्राम बहोरनपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए नहर कालोनी के पास बन्द पड़े खण्डहर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से मौके पर 09 निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे, 02 अदद खोखा कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत करने के उपकरण बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 19/21 धारा 457/380/411 भा.द.वि व मु0अ0सं0 26/21 धारा 457/380/411 भा.द.वि में भी वांछित थे। जिनके कब्जे से उपरोक्त नकबजनी के अभियोग से सम्बन्धित 03 चांदी के सिक्के व 800/- रूपये भी बरामद हुए हैं। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना महमूदाबाद पर मु0 अ0 सं0 111/21 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
* पंजीकृत अभियोग :- मु0 अ0 सं0 111/21 धारा 5/25 आयुध अधिनियम थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
* अभियुक्तगण का नाम व पता
1. मौजीलाल पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम राजापुर इसरौली थाना थानगांव जनपद सीतापुर
2. वीरेन्द्र उर्फ टुर्री पुत्र वीपत पासी निवासी ग्राम बहोरनपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर
* बरामदगी विवरण :- 02 अदद तमन्चा 12 बोर निर्मित, 03 अदद तमन्चा 315 बोर निर्मित, 03 अदद अर्द्धनिर्मित तमन्चा 12 बोर, 01 अदद अर्द्धनिर्मित तमन्चा 315 बोर, 08 अदद निर्मित नाल, 01 अदद खोखा 315 बोर व 01 अदद खोखा 12 बोर, 03 अदद चांदी के सिक्के व 800/- रू0 नकद
* गिरफ्तारी करने वाली थाना महमूदाबाद पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक अनिल पाण्डेय
2. उ0 नि0 एजाज अहमद
3. उ0 नि0 संदीप तिवारी
4. उ0 नि0 अमित दुबे
5. हे0 का0 रंजीत यादव
6. हे0 का0 परवेज खां
7. का0 सुनील कुमार
* आपराधिक इतिहास अभियुक्त मौजीलाल
1. मु0 अ0 सं0 216/2020 धारा 25(1-B)A Act थाना थानगाँव सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 39/2020 धारा 25(1-B)A Act थाना थानगाँव सीतापुर
3. मु0 अ0 सं0 19/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
4. मु0 अ0 सं0 26/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
5. मु0 अ0 सं0 111/2021 धारा 25(1-B)A Act भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
* आपराधिक इतिहास अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ टुर्री
1. मु0 अ0 सं0 84/2016 धारा 379भादवि थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 19/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
3. मु0 अ0 सं0 26/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
4. मु0 अ0 सं0 111/2021 धारा 25(1-B)A Act भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर