संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 24.03.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 23/24.03.21 को पुलिस द्वारा कुल 17अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 280 लीटर अवैध शराब, बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाहा की गयी।
विवरण निम्न है-
1. थाना मछरेहटा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद -1.राम कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी मिर्जापुर उत्तरी थाना मछरेहटा सीतापुर के कब्जे कुल 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर 114/21धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना सकरन द्वारा 01अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद -.बहादुर पुत्र बसन्त निवासी भगहा थाना सकरन सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 126/21 धारा 60आबाकारी अधिनियम पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
3. थाना लहरपुर द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 90 ली0 कच्ची शराब बरामद -1.मदनलाल पुत्र मोहनलाल निवासी छावनी थाना लहरपुर सीतापुर 2.हेतराम पुत्र रामविलास 3. हरेराम पुत्र रामासरे 4.हफीज पुत्र मजीद नि0 मदारापुरवा के कब्जे से 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 153/21, 156/21, 157/21, 158/21 अंतर्गत धारा आबकारी अधिनियम पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
4. थाना इ0 सु0 पुर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.बालकराम पुत्र लक्ष्मन पासी निवासीगण बीबीपुर इ0 सु0 पुर सीतापुर के कब्जे से 10 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 102/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना महोली द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 50 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.सोनी पत्नी सीताराम 2. गीता पत्नी बीरेन्द्र निवासीगण महसुनियागंज थाना महोली सीतापुर के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 146/21,147/21 अंतर्गत धारा आबकारी अधिनियम पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
6. थाना खैराबाद द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – प्रेम पासी पुत्र किशन निवासी शाहपुर थाना खैराबाद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 134/21 धारा 60आबाकारी अधिनियम पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
7. थाना नैमिषारण्य द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद -1.नरेश पुत्र मथुरी 2.विक्रम पुत्र दूबरि निवासीगण नवसहरा थाना नैमिषारण्य सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 69/21,70/21 धारा 60आबाकारी अधिनियम पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
8. थाना रेउसा द्वारा 01अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.किशोरी पुत्र रंगीलाल निवासी कोड़री थाना रेउसा सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 125/21 अंतर्गत धारा आबकारी अधिनियम पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
9. थाना सिधौली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद -1.सुनील पुत्र बृजलाल निवासी अलादातपुर थाना सिधौली सीतापुर के कब्जे से 10 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 106/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
10. थाना रामपुरकला द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.बबलू पुत्र भगौती पासी निवासी मलेथू थाना रामपुर कला सीतापुर के कब्जे से 10 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 90/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
11. थाना पिसावां द्वारा 01 अभियुक्ता के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.गीता देवी पत्नी महेश निवासी तविंदानगर थाना पिसावां सीतापुर के कब्जे से10अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 101/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।