Home मनोरंजन बॉलीवुड परिणीति चोपड़ा ने :- बढ़े वजन पर ट्रोल करने वालों को दिया ; करारा जवाब ,
परिणीति चोपड़ा ने :- बढ़े वजन पर ट्रोल करने वालों को दिया ; करारा जवाब ,
Mar 27, 2021

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इनदिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म साइना को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उन्होंने बैंडमिटन प्लेयर साइना नेहवाल का किरदार निभाया है जिसकी खूब तारीफ हो रही है. इस बीच एक्ट्रेस ने उस वाक्ये को याद किया है जब बढ़े वजन की वजह से उन्हें ट्रोल किया गया था. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हाल ही में बॉलीवुड में दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया उनके वजन को लेकर लोग उन्हें बहुत ट्रोल किया करते थे. उनके पोस्ट में सिर्फ नेगेटिव कमेंट रहते थे. उन्होंने इस बारे में खुल कर बात की और अपने जज्बात भी शेयर किए. इंटरव्यू में बात करते अभिनेत्री ने कहा ”मैं अच्छी नहीं दिख रही थी और मैं कुछ नहीं कर रही थी.’

परिणीति चोपड़ा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है, अगर मैं कुछ करती और फिर भी वह लोग इस प्रकार की प्रतिक्रिया देते, तो मुझे ज्यादा दुख पहुंचता लेकिन मैं लगातार अपने काम पर ध्यान देती रही.मैं फिटनेस पर भी ध्यान दे रही थी और मुझे पता था कि 6 महीने या सालभर में मैं फिट हो जाऊंगी। परिणीति ने आगे कहा, ‘यह बहुत ही सामान्य बात है और आपको अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए. समस्या यह है कि लोग अपनी तुलना पर्दे पर दिख रहे लोगों से करते हैं. जबकि आपको बस फिट होना चाहिए. ‘
परिणीति चोपड़ा ने ये भी कहा ” जो लोग अपनी ज़िंदगी से परेशान होते है वही ऐसी हरकतें करते हैं. ” गौरतलब है कि परिणीति हाल ही में फिल्म ‘ द गर्ल इन ट्रैन ‘ फिल्म में नज़र आयी थी , फिल्म नेटफ्लिक्स में रिलीज़ हुई थी. इस साल परिणीति चोपड़ा एनिमल फिल्म में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनिल कपूर की भी अहम भूमिका है.