संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
आज दिनांक 27.03.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 26/27.03.21 को पुलिस द्वारा कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 210 लीटर अवैध शराब सहित 02 भट्टियाँ बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाहा की गयी।
विवरण निम्न है-
1. थाना पिसांवा द्वारा 03 अभियुक्तों के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब बरामद -1.इन्दर पासी पुत्र दैलाराम 2.रामऔतार पुत्र इन्दरपासी निवासीगण ग्राम बैनहारी थाना पिसांवा जनपद सीतापुर 3.नौके पुत्र महादेव निवासी ग्राम पिपरी शादीपुर थाना पिसांवा जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 107/21, 108/21 व 112/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना अटरिया द्वारा 02 अभियुक्तों के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.छोटू 2.कुलदीप पुत्रगण जगदीश निवासीगण ग्राम मचवाखेड़ा थाना अटरिया जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 83/21, 84/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना कमलापुर द्वारा 02 अभियुक्तों के कब्जे से 30 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.मोतीलाल पुत्र बऊ निवासी ग्राम ठिठुरा मजरा बसईडीह थाना कमलापुर जनपद सीतापुर 2.यज्ञपाल पुत्र रामकुमार निवास ग्राम बसई डीह थाना कमलापुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 115/21 व 116/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना नैमिषारण्य द्वारा 02 अभियुक्तों के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद – 1.कुलदीप पुत्र सुनील निवासी ग्राम भट्ठापुरवा थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर 2.मुसीर पुत्र साकिर निवासी ग्राम राठौरपुर थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0 अ0 सं0 77/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना महोली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद – जुगूल पुत्र बदलूराम निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना महोली जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0 अ0 सं0 152/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
6. थाना तम्बौर द्वारा 02 अभियुक्तों के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.नन्दराम पुत्र नारायण निवासी ग्राम गौहनिया थाना तम्बौर जनपद सीतापुर 2.रामचन्द्र पुत्र टेकन निवासी ग्राम बरेती थाना तम्बौर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 92/21 व 93/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
7. थाना सकरन द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – छोटेलाल पुत्र सीताराम निवासी ग्राम सकरन थाना सकरन जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 130/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
8. थाना इमलिया सुल्तानपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – चन्द्रिका प्रसाद पुत्र पोहकर निवासी ग्राम पिपरी खुर्द थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 109/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।