कुल 800 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 08 भट्टियों के साथ 31 अभियुक्त गिरफ्तार
Apr 02, 2021
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 02.04.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 01/02.04.21 को जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 800 लीटर अवैध शराब सहित 08 भट्ठी के साथ 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाहा की गयी।
विवरण निम्न है-
1. थाना रेउसा द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 120 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.मूले पुत्र औतार 2. छोटकन्न पुत्र औतार निवासीगण आजाद नगर थाना रेउसा 3. पुतान पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम मोदीनगर थाना रेउसा जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 147/21,148/21/149/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना सकरन द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.राकेश कुमार पुत्र श्यमालाल निवासी लोनियनपुरवा थाना सकरन सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 141/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना कमलापुर द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद – 1.किशोर रावत पुत्र रामवली रावत 2.अनिल रावत पुत्र रामवली रावत निवासीगण ग्राम बरईखेड़ा 3.ननकू पासी पुत्र नन्दराम पासी निवासी ग्राम गढ़ी थाना कमलापुर जनपद सीतापुर कब्जे से कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 02 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 130/21,131/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना महोली द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद – सर्वेश सिंह पुत्र राम औतार निवासी भुड़िया थाना महोली जनपद सीतापुर आदि 02 नफर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद कर मु0 अ0 सं0 160/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना तालगांव द्वारा 01अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1. राम नरेश पुत्र हरदयाल निवासी कडलिया थाना तालगांव सीतापुर के कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 111/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
6. थाना बिसवां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 30 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद – 1.नीतू पुत्र मैकू निवासी ईदगाह पुरवा थाना बिसवां सीतापुर के कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 187/2021 धारा 60(20)आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
7. थाना मिश्रित द्वारा 05 अभियुक्त के कब्जे से 100 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद – दिग्विजय पुत्र छेदू निवासी जमुनापुर 2.रोशन पुत्र दुरजन निवासी बेनीपुर 3.कढीले पुत्र दुर्जन थाना 4.विनोद पुत्र ललतू 5. शंकर पुत्र दुर्जन निवासीगण बेनीपुर थाना मिश्रित जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 147/21,148/21,149/21,150/21,151/21 धारा 60 व 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
8. थाना रामपुरकलां द्वारा 01अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1. राम मिलन पुत्र मिहिलाल निवासी ममरखापुर थाना रामपुर कलां सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 99/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
9. थाना कोतवाली नगर द्वारा 01अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद – 1.बृजेश पुत्र जगदीश निवासी रसूलपुर थाना कोतवाली नगर सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 181/21 धारा 60(2)आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
10. थाना थानगांव द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद – 1.कमला प्रसाद पुत्र बच्चूलाल निवासी लोनियनपुरवा थाना थानगांव सीतापुर के कब्जे से कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 109/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
11. थाना लहरपुर द्वारा 05 अभियुक्त के कब्जे से 100 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1. राजेन्द्र पुत्र रामकुमार 2. अरविन्द पुत्र सुरेश पासवान 3. केशन पुत्र रतनू 4. तेजी पुत्र टेकई 5.राम कुमार पुत्र श्रीराम निवासीगण अकेचनपुर थाना लहरपुर सीतापुर के कब्जे से कुल 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 170/21,171/21,172/21,173/21,174/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
12. थाना रामपुर मथुरा द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 135 ली0 कच्ची शराब सहित 02 भट्ठी बरामद – 1.चंदी पुत्र राम सरन 2.कोमल पुत्र विन्द्रा 3. निवासीगण ढकवा थाना रामपुर मथुरा 3. राममिलन पुत्र विश्राम निवासी ग्राम बाँसुरा थाना रामपुर मथुरा 4. जुराखन पुत्र गोबरी निवासी भिखारी पुरवा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर के कब्जे से कुल 55 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 02 भट्टी बरामद कर मु0 अ0 सं0 101/21,102/21,103/21,104/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
13. थाना अटरिया द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – मंगू कश्यप पुत्र पुत्तीलाल निवासी कोडरिया थाना अटरिया जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 86/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
14. थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 30 ली0 कच्ची शराब बरामद – जयराम पुत्र सफड़े निवासी राम शाला थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 82/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
15. थाना पिसावां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 45 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.गुरुचरन उर्फ काले पुत्र तलवार निवासी ड़फरा थाना पिसावां सीतापुर के कब्जे से कुल 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 117/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।