सरकारी नौकरी वाले दंपति में से एक को मिलेगी चुनाव ड्यूटी से मुक्ति


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- सरकारी नौकरी वाले दंपति को मिली बड़ी राहत
2- पति पत्नी में से एक को ही करनी होगी चुनाव ड्यूटी

लखनऊ : सरकारी नौकरी वाले दंपति के लिए योगी सरकार राहत की खबर लेकर आई है | राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारी और निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि पति-पत्नी दोनों ही सरकारी नौकरी में है तो उनमें से किसी एक को ही चुनाव ड्यूटी में लगाया जाए और दूसरे को इससे मुक्त रखा जाए |

राज्य निर्वाचन आयोग ने उन दंपतियों को बड़ी राहत दी है जो सरकारी नौकरी में है। अभी तक किसी भी तरह के चुनावों में चुनाव ड्यूटी से मुक्ति मांगने वालों की लंबी कतार हुआ करती थी और उनमें से अधिकतर लोग यह समस्या बताते थे कि हमारे बच्चे छोटे हैं और हम दोनों लोगों एक साथ चुनाव ड्यूटी कैसे कर पाएंगे । तो सरकार ने इस तरफ ध्यान देते हुए पति पत्नी में से किसी एक को ही चुनाव ड्यूटी करवाने के लिए कहा है। चुनाव आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा की ओर से प्रदेश के सभी जिला अधिकारी और निर्वाचन अधिकारियों से कहा गया है। कि यदि पति-पत्नी दोनों ही सरकारी नौकरी में है और दोनों की चुनाव ड्यूटी लगा दी जाती है। तो ऐसे में उनके सामने बच्चों की देखभाल संबंधी समस्या खड़ी हो जाती है। तो इस समस्या के निदान के रूप में आयोग ने दोनों में से किसी एक को ही चुनाव ड्यूटी में भेजने का निर्णय लिया है।