पत्रकार को आलमबाग पुलिस द्वारा फंसाने की ; की जा रही साजिश ,

पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
पत्रकार प्रीति शर्मा पत्नी पवन प्रजापति निवासी आरती नगर गढ़ीकनौरा लखनऊ की निवासी हूं | दिनांक 29 मार्च 2021 को समय लगभग 12:30 बजे  दोपहर में अपनी सहेली बीना कश्यप पत्नी राजेश कश्यप निवासी गढ़ीकनौरा के घर में अपने पति व बच्चों के साथ होली मिलने गई । तभी मेरी पत्रकार  साथी ‘प्रीति कश्यप’ व उनके बच्चों को रोहित कश्यप उर्फ टोनी रवि थापा व अन्य अज्ञात 8 से 10 लोग मारपीट कर उनके जबरन कपड़े फाड़ रहे थे। तभी मै और मेरे पति ने बीच बचाव में उनको रोकने की कोशिश की इसके उपरांत उन लोगों ने मुझ पर और मेरे पति से मारपीट करने लगे और मेरे कपड़े फाड़ने की कोशिश की किसी तरह मैं अपनी आबरू बचाकर भाग निकली , तब बाहर जाकर 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। वही कमिश्नर द्वारा अपने अधिकारियो को महिला सशक्तिकरण के लिए बार-बार निर्देश किया जा रहा है महिलाओं पर अपराध रोके जाएं , पर वही आलमबाग पुलिस महिला सशक्तिकरण की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। मैं प्रीति शर्मा पत्रकार सुबह से कई बार फोन करने के बावजूद पुलिस प्रशासन में सुनवाई नहीं हुई , तब जाकर थाने पर एप्लीकेशन दे कर आए , ना ही कोई आया और ना ही  FIR दर्ज की गई , तब जाकर ट्विटर के माध्यम से खबर चलने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया जब एक पीड़ित पत्रकार की सुनवाई आलमबाग थाने में नहीं हो रही तो आम आदमी का क्या होगा अतः यूपी पुलिस से आग्रह है की इस घटना को संज्ञान में लेकर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाया जाए और दोषियों को सजा दी जाए।