संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 04.04.21 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस को वृहद एवम् सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम में थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त 1. दीपक कुमार पुत्र रामसेवक नि0 सिडौली थाना नैमिषारण्य 2.राजेश पुत्र बाबू नि0 जरगंवा थाना जरगवां थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर को 01 चोरी की मोटरसाइकिल नं0 UP 32 HY 6084 एवम् 02 अदद अवैध तमंचा व 04 अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके संबंध में मु0अ0सं0 88/21 धारा 411/413 भादवि व मु0 अ0 सं0 89/21, 90/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
नाम पता अभि0…
1.दीपक कुमार पुत्र रामसेवक नि0 सिडौली थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर
2.राजेश पुत्र बाबू नि0 जरगंवा थाना जरगवां थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर
पंजीकृत अभियोग…
1. मु0 अ0 सं0 88/21 धारा 411/413 भादवि थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 89/21, 90/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर
3. मु0 अ0 सं0 90/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर
बरामदगी :- 01 चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं0 UP 32 HY 6084 एवम् 02 अदद अवैध तमंचा व 04 अदद कारतूस 315 बोर
पुलिस टीम…
1. उ0 नि0 मनोज गुप्ता
2. उ0 नि0 अजय दुबे
3. हे0 का0 नवलकिशोर
4. हे0 का0 राजेंद्र पांडेय
5. हे0 का0 अनिल यादव
6. का0 सौरभ कुमार
7. का0 विकास कुमार
8. का0 अजय कुमार वर्मा