इंडोर गार्डनिंग कैसे करे ?
Apr 24, 2018
आजकल जगह कम होने के कारण ज्यादातर लोग इनडोर गार्डनिंग करना पसंद करते हैं। आज हम आपको कम जगह पर गमले रखने का बेहतरीन तरीके बताएंगे। अगर आप भी इनडोर गार्डनिंग करने के शौकीन हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।
>दीवार पर स्टैंड लगाकर भी गमलों को उन पर लगा सकते हैं। इससे एक तो दीवार दिखने में सुंदर लगेगी। दूसरा आपकी इनडोर गार्डनिंग भी हो जाएगी।
>घर की पाइप और दीवार पर पुराने डिब्बों में फूल लगा सकते हैं। इस तरह कम जगह पर फूल उगाए जा सकते हैं।
>बालकनी में भी छोटे-छोटे स्टैंड पर गमले लगाए जा सकते हैं। इनको रखने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता भी नहीं है।