संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 04.04.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 04.04.21 को जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 375 लीटर अवैध शराब सहित 03 भट्ठी के साथ 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाहा की गयी।
विवरण निम्न है-
1. थाना महोली द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 70 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1. जैलेश पत्नी लक्ष्मण निवासी रुसतम नगर 2.अनिल कोरी पुत्र मंगू कोरी निवासी बम्भौरा 3.पिन्कू सक्सेना निवासी उरदौली थाना महोली जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 167/21,168/21,169/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना बिसवां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.अयोध्या पुत्र जगदीश निवासी अमरनगर 2. रामशंकर जयसवाल पुत्र स्व0 चौधरी नि0 ग्राम पुरैनी थाना बिसवां
जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 195/21,196/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी
3. थाना रामपुर मथुरा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.बृजेन्द्र पुत्र राम सेवक निवासी गवचरा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 109/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना रामकोट द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 15 ली0 कच्ची शराब बरामद -1.परवन पुत्र रामेश्वर निवासी खूबपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 स0,145/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना खैराबाद द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद – 1.रामेश्वरी पत्नी हरिश्चन्द्र 2.प्रमोद पुत्र शिवनाथ निवासीगण भगौतीपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 152/21,153/21 धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
6. थाना लहरपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद -1.हरिनाम पुत्र तीर्थ प्रसाद निवासी पतवारा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 180/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
7. थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – 2.फिरोज पुत्र स्व0 इनायत निवासी बीबीपुर थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 85/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
8. थाना मिश्रित द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद – 1.राजपाल पुत्र रामलाल निवासी हाजीपुर थाना मिश्रित जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 155/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
9. थाना पिसावां द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 50 ली0 कच्ची शराब बरामद -1.राम देवी पत्नी अनन्तराम निवासी सिकन्दर 2. शालू पुत्र स्व0 कल्लू निवासी पिपरी शादीपुर थाना पिसावां जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 120/21 , 123/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
10. थाना मछरेहटा द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद – 1.सुशील पुत्र मैकू 2.अमित पुत्र सटल्लू निवासीगण रमुवापुर थाना मछरेहटा सीतापुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 135/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
11. थाना हरगांव द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब सहित 01 भट्ठी बरामद -1.भारत पुत्र श्रीकेशन 2.माताराम पुत्र तौलेराम निवासीगण हरदासपुर थाना हरगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 219/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।