अमेरिकी सैनिक कैसे बना दुबारा मर्द

_101010360_5094f548-d78b-42c1-b5e4-66d3be1cf5c5

आज तक आप ने बम धमाके में हाथ या पैर उड़ जाने और डॉक्टरों-मेडिकल साइंस द्वारा फिर से ट्रांसप्लांट करने की ख़बरें सुनी होंगी। आज हम आप को एक ऐसी खबर बताएँगे जिसे आप ने न पहले सुना न पढ़ा होगा।

अफगानिस्तान युद्ध के दौरान सड़क किनारे हुए बम धमाके में सेना के जवान ने अपना प्राइवेट पार्ट खो दिया था। 14 घंटे तक चली सर्जरी के बाद अमेरिकी डॉक्टर्स ने इसे पहली सफल सर्जरी करार दिया है।ऑपरेशन के लिए लिंग, अंडकोश और एब्डोमिनल वॉल एक ऐसे डोनर से ली गई थी जिसका निधन हो चुका है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये सैनिक एक बार फिर सेक्शुअल फ़ंक्शन कर पाएगा, हालांकि पीनस रिकंस्ट्रक्शन के साथ ये मुमकिन नहीं होता।

landscape-1446821764-g-private-operation-578461089

ये सर्जरी 26 मार्च को हुई थी और 11 डॉक्टरों ने 14 घंटे से ज़्यादा वक़्त तक चले इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. ये पहला ऐसा ऑपरेशन है जिसमें अंडकोश और आसपास के ऐब्डोमिनल एरिया समेत टिश्यू का पूरा सेक्शन ट्रांसप्लांट किया गया है।

11 डॉक्टरों की एक टीम ने पूर्व सैनिक का टिशू ट्रांसप्लांट किया है। इस टीम में 9 प्लास्टिक सर्जन और 2 यूरोलॉजिकल सर्ज शामिल हैं। यह सर्जरी मार्च महीने में बाल्टिमॉर के जॉन हॉपकिन्स अस्पताल में हुई। सालों के शोध, अध्ययन और मृत लोगों पर किए गए एक्सपेरिमेंट के बाद डॉक्टर्स ने इस सफल सर्जरी को अंजाम तक पहुंचाया।

डॉक्टर्स को उम्मीद है कि मरीज, जिन्हें इस हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है, दोबारा सामान्य जीवन जी पाएंगे। मरीज ने एक बयान में कहा, ‘यह वाकई दिमाग को हिला देने वाली चोट है, इसे स्वीकार करना आसान नहीं।’ इस प्रक्रिया को पूरा करने में करीब 2 से 3 करोड़ रुपये का खर्च आया है।