प्रदेश प्रगति में बाधा है हमारे अधिकारी:अखिलेश

मुख्यमंत्री के कड़े तेवर 
लखनऊ :प्रदेश की नौकरशाही को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर कठघरे में खड़ा किया है उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है की सरकारी योजनाओ को अमली जामा पहनाने में हमारे अधिकारी ही कन्नी काट रहे है क्युकी हमारे कुछ अधिकारी दूसरी पार्टियों के संपर्क में है
प्रदेश की अफसरशाही पर सूबे के मुख्यमंत्री ने  खुले रूप में आरोप लगाते हुए कहा है की सरकार की योजनाओ में सूबे के कुछ अफसर ही बाधक बने हुए है मुख्यमंत्री आज क्रेडाई और पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ‘इंफ़्रास्ट्रेक्चर मीट ‘को संबोधित कर  रहे थे .उन्होंने अपने संबोधन में साफ़ कहा कि हमें कुछ अच्छे अफसर मिले और कुछ ख़राब भी मिले है जो नहीं चाहते कि सरकार के कामकाज कि तारीफ हो उन्होंने कहा कि हम डायल 100 लाना चाहते है लेकिन हमारे ही अधिकारी इसमें अड़ंगा लगा रहे है क्युकी 100 नंबर

akhilesh-yadav

akhilesh-yadav

यदि आ गया तो पुलिस को 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुचना होगा और समूचे देश के सामने यह वयवस्था एक मिसाल बनेगी लेकिन हमारे अधिकारी ही सरकार के लिए मुश्किल पैदा कर रहे है लेकिन हमने इसका रास्ता भी खोज लिया है हमारेपास बहुत अच्छे मुख्य सचिव है जो इस समस्या का हल निकाल ही लेगें और जब मुख्यमंत्री जब उनके सामने खड़े होंगे तब उन्हें कोई भी फाइल क्लीयर करनी ही पड़ेगी …….