रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह, पी0 आर0 डी0 जवान व संगठन अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि रिश्वत न देने पर युवा कल्याण अधिकारी प्रेम कुमार मिश्रा व बी0 ओ0 प्रदीप कुमार मनमानी पर उतर आए है और प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पी0 आर0 डी0 जवानों को ड्यूटी नही दे रहे है और जिन लोगो को ड्यूटी दी जा रही है वह फर्जी पी0 आर0 डी0 जवान है और रिश्वत लेकर ड्यूटी दी जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह अपने कुछ साथियों के साथ व्यायामशाला ड्यूटी दिए जाने के संबंध में गया तो युवा कल्याण अधिकारी प्रेम किशोर मिश्रा ने कहा कि तुम लोगो की जांच चल रही है इसलिए ड्यूटी नही मिलेगी।
जब कि शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी व उनके साथियों की कोई जांच नही चल रही है ड्यूटी न देने का प्रमुख कारण यह है कि प्रेम कुमार मिश्रा द्वारा जो भ्रष्टाचार किया जा रहा है उसके खिलाफ उन्होंने व उनके साथियों ने आवाज उठाई थी व उच्च स्तरीय अधिकारियों से शिकायत की थी जिस कारण हम लोगो को पिछले तीन महीने से ड्यूटी नही दी गई। पूर्व में भी की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही नही हो सकी है जिस कारण भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के हौसले बुलंद है।वर्तमान समय मे लगभग 150 प्रशिक्षित ऐसे पी0 आर0 डी0 जवान है जिनको ड्यूटी नही दी गई और फर्जी लोगो को सुविधा शुल्क लेकर पी0 आर0 डी0 जवान बना कर ड्यूटी दी जा रही है। लगाए गए आरोपो में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा उक्त प्रकरण की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।