बैकुंठ धाम को घेरने को लेकर प्रियंका का सरकार पर हमला

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1- असलियत को छिपाने के लिए की जा रही  घेराबंदी 
2- बैकुंठ धाम का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया नगर  निगम 

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का कोरोना महामारी के चलते बुरा हाल है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 68 लोगों की मौत और 20510 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार को नाकाम बताया है ।उन्होंने ट्विटर के माध्यम से सरकार को घेरते हुए कहा है कि त्रासदी छिपाने में अपना समय संसाधन और ऊर्जा लगाने की बजाय योगी सरकार को संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

इस ट्वीट के पीछे का पूरा मामला कुछ ऐसा है । जिसमें लखनऊ के बैकुंठ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था । इस वीडियो में तमाम लाशें क्रिया कर्म के लिए अपनी बारी का इंतजार करती हुई दिखाई जा रही थी। लोगों का आरोप है की अंतिम संस्कार के लिए बैकुंठ धाम में पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं है लकड़ी खत्म हो चुकी है और बिजली द्वारा दाह संस्कार भी समय से नहीं हो पानी के कारण लंबी कतारें लगी हुई है ।इन सब को देखते हुए नगर निगम हरकत में आया और बैकुंठधमा को टीन शेड से घेरने  की कवायद शुरू कर दी गई । इस पर तमाम दलों सहित कांग्रेस महासचिव  प्रियंका प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके योगी सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान लगाया।  उन्होंने कहा है कि जितनी तत्परता अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार ने दिखाई है उतनी तेजी अगर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने में दिखाती तो कई लोगों की जानें बचाई जा सकती है।