संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 23.04.21 को पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के दृष्टिगत जनपद में वृहद चेकिंग अभियान चलाये जाने एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिसवां के कुशल नेतृत्व में थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को 02 अवैध शस्त्र व 02 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
विवरण निम्नवत् है…
अभियुक्तगण का नाम/पता…
1- रामानाथ पुत्र श्रीपाल (प्रधान) निवासी ग्राम खुन खुन खम्हिरया थाना बिसवां जिला सीतापुर
2- रोहित पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम खुन खुन खम्हिरया थाना बिसवां जिला सीतापुर
पंजीकृत अभियोग…
1. मु0 अ0 सं0 232/21 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 233/21 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर
बरामदगी- दो अदद अवैध देशी तमंचे 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त रामनाथ (प्रधान)…
1- मु0 अ0 सं0388/02 धारा 380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर
2- मु0 अ0 सं0285/11 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम…
1.उ0 नि0 ऋषभ यादव
2.का0 दानवीर सिंह
3. का0 मनेन्द्र सिंह