डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- रेडमिसिविर इन्जेक्शनों कि खाली शीशी और लेवल हुए बरामद
2- तीमारदारों से ठगी कर रोगियों की जिंदगी से कर रहे थे खिलवाड़
लखनऊ : प्रदेश की राजधानी के पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने कमिश्नरेट पुलिस को दवाओं की कालाबाजारी रोकने की सख्त निर्देश दिए हैं ।इसी क्रम में अमीनाबाद पुलिस ने 98 रुपए की कीमत वाले इंजेक्शन पर रेडमिसिविर का रैपर लगाकर कालाबाजारी करने वाले 5 दरिंदों को सलाखों के पीछे भेजने में सफलता पाई है।
राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट पर इन दिनों पुलिस की पैनी निगाह है और कालाबाजारी रोकने के लिए अमीनाबाद पुलिस लगातार इसके खिलाफ अभियान चला रही है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमीनाबाद इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय ने अपनी सूझबूझ से जाल बिछाकर बुरे वक्त में रोगियों की जान से खिलवाड़ करने वाले 5 दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है । यह गिरोह परेशान तीमारदारों को अपने जाल में फंसा कर 15 से 20000 रुपयों को लेकर नकली रेडमिसिविर इंजेक्शन थमा देते थे। भोले भाले परेशान तीमारदार नकली इंजेक्शन से सांसे खरीदना चाहते थे लेकिन बदले में उन्हें धोखा ही मिलता था। पैसे भी जाते थे और मरीज की जान भी न बच पाती थी। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 59 रेडमिसिविर इंजेक्शन की शीशी , 4224 रेडमिसिविर इंजेक्शन के लेवल 81840 नगद रुपए और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।