कोरोना कंट्रोल के लिए फील्ड पर जिलाअधिकारी ने किया निरीक्षण
Apr 30, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- हज हाउस और कैंसर इंस्टिट्यूट का किया दौरा अधिकारियों को दिए निर्देश
2- महा टीकाकरण अभियान के लिए राजधानी तैयार
लखनऊ : कोरोना के कोहराम से निपटने के लिए प्रशासन एड़ी से चोटी तक लगातार सारे प्रयत्न कर रहा है । इसमें दो राय नहीं कि कोविड की दूसरी लहर की भयानकता के सामने बड़े बड़ों ने घुटने टेक दिए हैं । लेकिन संघर्ष जारी है तो परिणाम मिलना भी तय है । इसी क्रम में काम पर वापस लौटे लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश पूरे जोशो खरोश के साथ कोरोना से निपटने के लिए लगातार कमान संभाले हुए हैं। उन्होंने हज हाउस और कैंसर इंस्टिट्यूट का दौरा किया और प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। हज हाउस में 255 बैड का कोविड हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है । इस हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें कुल 255 बैड की क्षमता में 25 वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था के साथ 100 अधिक ऑक्सीजन बेड भी रखे गए हैं। HAL के संयुक्त प्रयास के साथ एक ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है और साथ ही ऑक्सीजन की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जंबो सिलेंडर की व्यवस्था भी की गई है ।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मीडिया को बताया कि 1 तारीख को होने वाले महा टीकाकरण अभियान के लिए राजधानी पूरी तरह से तैयार है 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों का टीकाकरण पहले की बात ही चल रहा है इसी तरह 18 वर्ष से ऊपर वाले सभी लखनऊ वासियों के लिए टीकाकरण अभियान सुगमता पूर्वक चलाया जाएगा । राजधानी के हालातों में पिछले चौबीस घंटों में मामूली सुधार देखने को मिला है। संक्रमण दर में थोड़ा सुधार देखा गया है। लेकिन मरीजों की संख्या और कोरोना से होती मौतों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है ।जिसकी वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे से मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक के लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। जिन जिन प्रदेशों ने कंप्लीट लॉकडाउन लगाया है वहां से संक्रमण और मृत्यु दर दोनों में ही कमी की खबरें मिल रही हैं।