नाबालिक के खिलाफ बलात्कार के केस में आशाराम सहित तीन और दोषी करार

asaram-pti

जोधपुर:- नाबालिकों से बलात्कार में आशाराम को दोषी करार दिया है उसके आलावा  दो अन्य आरोपियों को दोषी करार किया गया है और दो आरोपी बरी हो गए है जोधपुर जेल में सुनवाई जारी है जल्द ही सजा सुनाई जा सकती है| और पुलिस किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जोधपुर में दो स्टेडियम को अस्थायी जेल के रूप में तब्दील किया गया है| इसके अलावा ग्रहमंत्रायल ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़े करने के निर्देश दिए है गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में भी सुरक्षा के कड़े इंतेजामात किये गए है हम आपको बता दे कि इन तीनो राज्यों में बाबा के ज्यादा समर्थक है पंचकुला मामले से सबक लेते हुए राजस्थान ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है| और बिकानेर से ड्रोन भी मांगा गया है जिसके जरिये जोधपुर जेल के बाहर से निगरानी राखी जाएगी|

सज़ा पर बहस के दौरान कोर्ट में आसाराम के वकीलों ने 3 दलीलें रखीं. आसाराम की उम्र का खयाल रखा जाए, आसाराम आदतन अपराधी नहीं है और आम अपराधियों जैसा सलूक न हो| उनके  देश भर में करोड़ों अनुयायी हैं और वे समाज में अच्छा संदेश देते हैं| धर्म उपदेशक की छवि को ध्यान में रखा जाए|