महिला प्रधान ने गांव में शुरू किया “स्वछता व कोरोना टीकाकरण” का अभियान

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सफलता भी मिली युवा प्रधान के लिए गांव के विकास के साथ साथ कोरोना महामारी से निपटने की बड़ी चुनौती है गांव में कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानों को जिम्मेदारी देने का काम किया प्रधानों ने अपने अपने पंचायतों में साफ सफाई कर गांव का काम करा रहे हैं। राजधानी लखनऊ में ब्लॉक काकोरी के ग्राम पंचायत ककराबाद की गरिमा सिंह प्रधान पद की शपथ लेते ही सबसे पहले कोरोना महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जिसमें सबसे पहले पंचायत में साफ-सफाई छिड़काव कराया आज से हम कोविड-19 के साथ-साथ व ग्रामीणों को जागरूक कर टीका कराने का काम किया जा रहा है।

साथी वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया और ग्राम पंचायत काकरा बाद में सफाई कर्मी को नियुक्त करा कर गांव की नालियों की सफाई करवाया जिससे ग्रामीणों ने प्रधान की प्रशंसा कि .वही ग्राम पंचायत काकराबाद में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गरिमा सिंह जी द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत बाग की मेड़बंदी व समतलीकरण का कार्य भी किया गया।