Home राज्य उत्तरप्रदेश अवैध शराब व चोरी/ नकबजनी के अपराध में लिप्त 06 अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
अवैध शराब व चोरी/ नकबजनी के अपराध में लिप्त 06 अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
Jun 15, 2021
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक :- 15.06.21 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी.सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी एवम् कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना मिश्रिख पुलिस द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण/ विक्रय/ परिवहन के अपराध में लिप्त 03 अभियुक्तो एवम् थाना रामपुर कलां पुलिस द्वारा चोरी/नकबजनी के अभ्यस्त 03 अभियुक्तों सहित दोनो थानो से कुल 06 अपराधियों के विरुद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराते हुए अंतर्गत धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। जनपद सीतापुर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
कार्यवाही विवरण निम्न है-
थाना मिश्रिख द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के अपराध में लिप्त अभियुक्तो पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में थाना मिश्रिख पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण एवम् विक्रय/परिवहन के अपराध में लिप्त 03 अभियुक्तगण 1. शिवलखन पुत्र मनोहर 2. शिवबालक पुत्र मनोहर 3.विजयकुमार पुत्र रामदुलारे सर्व नि0 गण हुमांयुपुर थाना मिश्रिख सीतापुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तगण शातिर शराब तस्कर हैं, जिनके विरुद्ध इस संबंध में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना मिश्रिख पर मु0 अ0 सं0 246/21 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
विवरण निम्न है-
पंजीकृत अभियोग- मु0 अ0 सं0 246/21 धारा 2/3 उ0 प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना मिश्रिख सीतापुर
अभियुक्तगण का नाम/पता-
1. शिवलखन पुत्र मनोहर नि0 हुमांयुपुर थाना मिश्रिख सीतापुर
2. शिवबालक उर्फ निर्मल पुत्र मनोहर नि0 हुमांयुपुर थाना मिश्रिख सीतापुर
3. विजयकुमार उर्फ घुंचु पुत्र रामदुलारे नि0 हुमांयुपुर थाना मिश्रिख सीतापुर
अभियुक्त शिवलखन, शिवबालक व विजयकुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0 अ0 सं0 161/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम थाना मिश्रिख सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 168/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मिश्रिख सीतापुर
थाना रामपुरकलां द्वारा चोरी/ नकबजनी के अपराध में लिप्त अभियुक्तो पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
थाना रामपुरकलां पुलिस द्वारा चोरी/नकबजनी के अपराध में लिप्त 03 अभियुक्तगण 1.सुनील पुत्र सुरेश पासी नि0 बगाहढाक थाना बिसवां 2.किशोरी पुत्र नन्हकऊ पासी नि0 रमुआपुर थाना रेउसा 3.बटील उर्फ सर्वजीत पुत्र छोटेलाल नि0 मोहाला थाना सदरपुर जनपद सीतापुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तगण चोरी/ नकबजनी के अभ्यस्त अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध इस संबंध में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना रामपुरकलां पर मु0 अ0 सं0 176/21 धारा 2/3 उ0 प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
विवरण निम्न है-
पंजीकृत अभियोग- मु0 अ0 सं0 176/21 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना रामपुरकलां सीतापुर
अभियुक्तगण का नाम/पता-
1. सुनील पुत्र सुरेश पासी नि0 बगाहढाक थाना बिसवां सीतापुर
2. किशोरी पुत्र नन्हकऊ पासी नि0 रमुआपुर थाना रेउसा सीतापुर
3. बटील उर्फ सर्वजीत पुत्र छोटेलाल नि0 मोहाला थाना सदरपुर सीतापुर
अभियुक्त सुनील, किशोरी व बटील उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0 अ0 सं0 337/20 धारा 457/380/411 भादवि थाना रामपुर कलां सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 340/20 धारा 457/380/411 भादवि थाना रामपुर कलां सीतापुर