संवाददाता अनुज शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर के थाना सदरपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी थानाध्यक्ष वरि० उ० नि० रवीन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में नियुक्त उ० नि० अजय कुमार सिंह द्वारा मय हमराही मुख्य आरक्षी अमरीश कुमार वर्मा व आरक्षी सुनील कुमार व आरक्षी भूपेंद्र सिंह के द्वारा तलाश वांछित की देखभाल के दौरान एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार गया है थाने में पंजीकृत मु० अ० स० 0135/2021 धारा 379/411 से संबंधित दिनांक 18/06/21 को चोरी की गई एक मोटर साइकिल होंडा लीवा यूपी 34 ए जे 5207 को मुखबिर की सूचना मिलने पर चौंका नदी के पास सुशील पुत्र संतराम उम्र 28 वर्ष निवासी चंदौली थाना थान गवां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।