संवाददाता अनुज शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर के सदरपुर थाना इलाके में मेंथा की फसल काटने के दौरान दबंगों ने पति पत्नी पर हमला किया हमले के शिकार युवक की इलाज के दौरान मंगलवार को ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी बताते चलें सदरपुर थाना इलाके के ग्राम लोनियन पुरवा मजरे धर्मपुर में दस दिन पूर्व पुरानी रंजिश के चलते संजय पुत्र कन्हाई व उसकी पत्नी पर खेत पर मेंथा की फसल काटते समय गांव के ही संतोष सतनाम अंकुल पुत्रगण बहादुर एवं राम धीरज व राम अकबाल पुत्र दुर्विजय ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था ।
ताबड़तोड़ प्रहार से जख्मी दंपत्ति को उपचार के लिए पहले सीएचसी फिर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां हालत में सुधार होता ना देख दंपत्ति को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया था जहां उपचार के दौरान संजय की मौत हो गई मामले में पुलिस ने पांच हमलावरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया था घटना के बाद राम धीरज को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था जबकि घटना के मुख्य आरोपी संतोष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मामले में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रवी शंकर प्रसाद का कहना है कि उपचार के दौरान संजय की मौत हुई है शव का पोस्टमार्टम कराया गया है पीएम रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीमें छापामारी कर रही हैं।