Home राज्य उत्तरप्रदेश वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी ; ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ यहां पर नगर कोतवाली में यही है
वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी ; ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ यहां पर नगर कोतवाली में यही है
Jun 24, 2021
संवाददाता तरुण अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
बताते चलें आज से 10 दिन पूर्व मोहल्ला चौधरी टोला के निवासी प्रीति वैश्य पत्नी अरुण कुमार वैश्य जोकि अपने घर में ब्यूटी पार्लर का काम करती है मोहल्ले का ही युवक रजत मिश्रा पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार मिश्रा अपने छोटे भाई प्रियांशु मिश्रा वाहन तो युवक पार्लर संचालिका के वहां अपने भाई को डांटने से नाराज हो गया काफी नशे में होने के बाद वह अपने भाई व साथियों के साथ संचालिका के घर पर मारपीट करने के लिए पहुंच गया जिसमें पार्लर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ भी की और गंदी नियत से महिला के सीने पर हाथ डाल दिया जब महिला ने बचने की कोशिश की तब उसने अवैध तमंचा निकाल कर महिला पर तान दिया उसके बाद घर से बाहर निकला और गाली गलौज का फायर करते हुए निकल गया
इसकी सूचना महिला द्वारा 112 नंबर पर तत्काल दी गई थी और रात में कोतवाली में जाकर अपनी रिपोर्ट दी थी जिसके बाद कोहना चौकी प्रभारी मोहम्मद रफीक अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये जिसके बाद चौकी इंचार्ज द्वारा महिला को व उसके परिवार आश्वासन दिया गया किस दबंग युवक को जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे जिसके बाद एक आध दिन तो गुजर गया फिर महिला ने 1 दिन बाद कोतवाली फिर से गई जिस पर कोतवाल साहब ने रिपोर्ट तो ले ली पर कार्यवाही के नाम पर उल्टा महिला को भी समझा दिया कि आप क्यों ऐसे लोगों से उलझती हैं जाइए हम देख लेंगे।
जिसके बाद में कोई कार्यवाही ना होते देख उसी दबंग युवक द्वारा उसके घर के आसपास में मंडराना शुरू हो गया और कमेंट बाजी शुरू हो गई क्या कर लिया तुमने और पुलिस हमारा क्या कर लेगी अब तो तुम अपनी बचाओ देख लेंगे तुमको जिसके बाद महिला द्वारा मीडिया कर्मियों का सहारा लिया गया तो मीडिया कर्मियों के साथ कोतवाल साहब से बातचीत की गई तो कोतवाल साहब ने तुरंत कार्रवाई के आदेश तो दे दिया पर कार्यवाही के नाम पर मजाक बनाकर रख दिया युवक को कल दिनांक 23 जून 2021 को नगर कोतवाली में बैठा लिया जिससे बहुत जानकारी लेने पर बताया किसी और को बैठा लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है अब आगे की कार्रवाई के नाम पर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह टीचर द्वारा इतनी बेहतरीन कार्रवाई की गई मात्र 2 घंटे बाद वहीं दबंग युवक महिला के घर के आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा था जिससे महिलाओं महिला का परिवार काफी दहशत में आ गया।
शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह इन मामलों में माहिर माने जाते हैं फायरिंग की घटना पता नहीं कितनी अनगिनत जगहों पर हुई है पर कार्यवाही के नाम पर सुनने दिखा दिया जाता है कि कोतवाल साहब हमेशा यही कहते हैं कि फायरिंग की घटना नहीं हुई है सिर्फ मारपीट हुई है मामले की जांच की जा रही सख्त कार्रवाई की जाएगी
बताते चलें जिस दिन या घटना हुई थी उसके 2 घंटे पहले मोहल्ला कोट पर गोलियां चली थी पर उस घटना में भी कार्यवाही के नाम पर शून्य दिखा दिया गया।
महिला द्वारा कोतवाली जब से यह घटना हुई है वह बराबर कोतवाली दौड़ रही है और न्याय की गुहार लगा रही है चौकी से लगाकर कोतवाली सब मैनेज है।इस तरह से करवाई ना करके कोतवाल साहब एक बड़ी घटना को शह दे रहे हैं आगे अगर कोई भी बात हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व एसपी आर पी सिंह से न्याय की गुहार लगाई है कि कम से कम इस मामले की जांच पर मुकदमा दर्ज करवाने व दोषियों को जेल भेजने की कृपा करें।