विभिन्न प्रकरणों में 05 अभियुक्त 02 अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार
Jun 25, 2021
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांकः- 25.06.2021 को पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सघन चेकिंग एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व शीघ्र गिरफ्तारी के लिये निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में थाना रामकोट , महोली , तालगांव , रामपुरकलां व रामपुरमथुरा पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकरणों में भिन्न-भिन्न स्थानों से कुल 5 अभियुक्तो को दो अवैध तमंचा व कारतूस एवम् चोरी के 10 लीटर पिपरमेंट तेल सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
विवरण निम्न है…
1. थाना रामकोट द्वारा 01 अभियुक्त अवैध तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार:- थाना रामकोट व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0 अ0 सं0 225/21 धारा 302/34 भादवि में संलिप्त अभियुक्त मुन्ना उर्फ मुनव्वर पुत्र मुस्ताक नि0 लक्ष्मणपुर थाना रामकोट सीतापुर मय 1 अदद अवैध तमंचा व 1 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
2. थाना महोली द्वारा 01 अभियुक्त अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार:- थाना महोली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 1. परशुराम पुत्र इंद्रजीत उर्फ इन्दर नि0 हरैय्याफत्तेपुर थाना महोली सीतापुर को 1 अदद तमंचा व 1 कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0 अ0 सं0 298/21 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
3. थाना तालगांव द्वारा 01 वांछित गिरफ्तार :- थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा मु0 अ0 सं0 123/21 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में वांछित अभियुक्त वसीम मनिहार पुत्र स्व0 बाबू नि0 परसेंडी थाना तालगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
4. थाना रामपुर कलां द्वारा 01 वांछित गिरफ्तार :- थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा मु0 अ0 सं0 149/21 धारा 363/366 भादवि में वांछित अभियुक्त अनीस पुत्र असगर अली नि0 लौना थाना रामपुरकलां सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
5. थाना रामपुर मथुरा द्वारा 10 लीटर पिपरमेंट तेल के साथ एक चोर गिरफ्तार :- थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा मु0 अ0 सं0 233/21 धारा 380 भादवि में वांछित अभियुक्त ज्ञानू पुत्र रामलाल नि0 मुनीजरगंज थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को चोरी गये 10 लीटर पिपरमेंट तेल के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।