यूपी के कुशीनगर में हुआ बड़ा हादसा,कुशीनगर के दुदही रेलवे क्रासिंग पर बच्चों से भरी स्कूल वैन ट्रेन टकराने से 13 बच्चों की मौत हो गई| हादसे में वैन का ड्राइवर घायल है| इसके अलावा हादसे में पांच बच्चे घायल हुए हैं| जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त वैन में 18 बच्चे सवार थे इस दर्दनाक हादसे के बाद सीएम योगी कुशीनगर पहुंचें और घटना स्थल का जायजा लिया|
इस दौरान गुस्साए लोगों ने सीएम के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया. गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगाया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान पुलिस भी गुस्साए लोगों को काबू करने की कोशिश करते हुए नजर आए. भीड़ को नियंत्रित करने में अधिकारियों के पसीने छूट गए. आखिरकार खुद सीएम योगी ने मोर्चा संभाला और अपनी गाड़ी के बोनट पर चढ़कर लोगों को संबोधित किया. बोनट पर खड़े सीएम ने लोगों से कहा कि हमें आक्रोशित नहीं, संयम से समस्या का समाधान निकालना होगा. उन्होंने कहा कि आप रास्ते से हटेंगे तभी हम मौके पर पहुंचकर मुआयना कर सकेंगे|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का दौरा किया और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। सीएम ने मृत बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की है।वाहन का चालक कान में ईयर फोन लगाकर वाहन चला रहा था जिस कारण उसने ट्रेन आने की आवाज नहीं सुनी। मौजूद लोग भी रुकने के लिए चिल्लाते रहे, बस चालक ने रुकने के लिए चिल्लाया उनकी भी आवाज नहीं सुनी। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब स्कूली बच्चों से भरा वाहन फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा था और उसी समय ट्रेन आ गई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने माना की हादसे की सबसे बड़ी वजह ड्राइवर की लापरवाही है. जिसने कानों में ईयरफोन लगाया हुआ था. उन्होने कहा कि ये एक गंभीर हादसा है और इस हादसे में गंभीर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कठोर कार्रवाई होगी| सीएम योगी आदित्याथ ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं|
रेलवे प्रवक्ता वेद प्रकाश ने बताया कि बच्चे डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र थे। वैन सीवान से गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन (55075) से टकराई। अधिकारियों ने बताया कि पहले हादसे में वैन चालक के मारे जाने की सूचना थी, लेकिन वह जीवित है और उसका इलाज चल रहा है। रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक वैन में 10 साल की उम्र तक के करीब 20 बच्चे सवार थे, जो स्कूल जा रहे थे।
कुशीनगर रेल हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 1-कमर्शियल कंट्रोल वाराणसी – 05422224742 2 स्टेशन अधीक्षक सीवान- 09771443944 3 स्टेशन अधीक्षक कप्तानगंज 9559715398 4 स्टेशन अधीक्षक देवरिया सदर- 9794843924 5 स्टेशन अधीक्षक पडरौना- 9838784742