तीन वर्ष से फरार चल रहा 15,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
Jun 29, 2021
संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
दिनांक 29.06.21 को पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में वांछित चल रहे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0 179/2018 धारा 467/468/471/420/409 भादवि थाना थानगांव सीतापुर में वांछित 15,000/- रूपये का इनामिया अभियुक्त सत्यपाल अवस्थी पुत्र स्व0 जगदेश प्रसाद अवस्थी निवासी अवस्थी नगर अटरिया थाना अटरिया सीतापुर (पूर्व प्रबन्धक इलाहाबाद यू0 पी0 ग्रामीण बैंक राजापुर कला थाना रेउसा स्थित ग्राम डलिया थानगांव सीतापुर) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त सत्यपाल उपरोक्त करीब तीन वर्ष से वांछित चल रहा था। जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त पर पंद्रह हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
पंजीकृत अभियोग :-मु0 अ0 सं0 179/2018 धारा 467/468/471/420/409 भादवि थाना थानगांव सीतापुर
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता :- सत्यपाल अवस्थी पुत्र स्व0 जगदेश प्रसाद अवस्थी निवासी अवस्थी नगर अटरिया थाना अटरिया सीतापुर (पूर्व प्रबन्धक इलाहाबाद यू0 पी0 ग्रामीण बैंक राजापुर कला थाना रेउसा स्थित ग्राम डलिया थानगांव सीतापुर)
पुलिस टीम – थानाध्यक्ष सन्त कुमार सिंह मय हमराह बल