Home मनोरंजन पिता के पास ही रहेगी Britney Spears की ‘कंजरवेटरशिप’, कोर्ट ने सिंगर को दिया बड़ा झटका
पिता के पास ही रहेगी Britney Spears की ‘कंजरवेटरशिप’, कोर्ट ने सिंगर को दिया बड़ा झटका
Jul 02, 2021
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
अमेरिकी पॉप सिंगर और उनके पिता के बीच का विवाद इटरनैशनल मीडिया में छाया हुआ है। ब्रिटनी ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स के ‘गार्जियनशिप’ से आजाद होने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अदालत ने उन्हें बड़ा झटका दिया है। ब्रिटनी को अपने पिता के ‘कंजरवेटरशिप’ से आजादी नहीं मिली है और वह केस हार गई हैं। कोर्ट ने ब्रिटनी की अर्जी को खारिज दिया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता के ‘कंजरवेटरशिप’ से आजादी की मांग की थी।
ब्रिटनी बीते 13 साल से अपने पिता के ‘कंजरवेटरशिप’ यानी गार्जियनशिप में हैं। फरवरी 2008 में पति केविन फेडरलाइन से तलाक के बाद से ही ब्रिटनी के पिता सिंगर की पर्सनल लाइफ से लेकर उनके पैसों पर कानूनी अधिकार रखते हैं। इससे पहले ब्रिटनी ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अदालत को दिए बयान में कहा था, ’13 साल से चल रहे ‘कंजरवेटरशिप’ से मुझे आजादी चाहिए। साथ ही मुझे जिंदगी जीने का अधिकार दिया जाए। 13 साल से मैं झेल रही हूं। अब बहुत हुआ।’
ब्रिटनी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज से कहा,’13 साल से मुझे जबरदस्ती ड्रग्स दिया जा रहा है। बिना मन के मुझसे जबरन काम करवाया जाता है। मुझे बच्चे पैदा करने का भी अधिकार नहीं है। मैं बस अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हूं। ‘कंजरवेटरशिप’ से मेरा भला नहीं बल्कि नुकसान ज्यादा हो रहा है। मैं भी दूसरे लोगों की तरह एक बेहतर जिंदगी जीना चाहती हूं।’
ब्रिटनी आगे कहती हैं,’मैं अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती हूं। लेकिन पिता के ‘कंजरवेटरशिप’ के कारण न तो मैं शादी कर सकती हूं और न ही बच्चे पैदा कर सकती हूं। मैं अपने शरीर में लगे बर्थ कंट्रोल डिवाइस (IUD) से मुक्ति चाहती हूं ताकि मैं फिर से मां बन सकूं, लेकिन मुझे डॉक्टर के पास भी जाने से रोका जाता है।’
ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स के वकीलों का बयान :- वहीं, ब्रिटनी के पिता जेमी के वकीलों ने कहा,’ जेमी स्पीयर्स की खराब तबीयत होने के कारण बेटी की संपत्ति की पूरी देखरेख साल 2019 से ‘जोड़ी मोंटगोमरी’ कर रही हैं। साथ ही जेमी के वकीलों ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि ब्रिटनी के दिए गए बयान की फिर से जांच की जाए।अगर ब्रिटनी के लगाए सभी आरोप सही है तो कोर्ट ‘कंजरवेटरशिप’ पर ऐक्शन ले सकती है, लेकिन ब्रिटनी के लगाए सभी आरोप झूठ साबित होतो हैं तो ‘कंजरवेटरशिप’ लागू रहेगा।’ जेमी के वकीलों ने दावा किया है कि वह बस अपनी बेटी की फ्यूचर को लेकर चिंतित हैं इसलिए वह ‘कंजरवेटरशिप’ चाहते हैं वरना इन सब में उनका कोई स्वार्थ नहीं है।
ब्रिटनी की बहन जेमी लिन ने किया सपोर्ट :- ब्रिटनी स्पीयर्स की बहन जेमी लिन ने पिछले हफ्ते अपनी बहन का सपोर्ट करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था। पहली बार सिंगर की बहन ने ‘कंजरवेटरशिप’ के ऊपर पब्लिक में कुछ बोला। जेमी लिन ने कहा,’मुझे ब्रिटनी पर बहुत गर्व है कि उसने ‘कंजरवेटरशिप’ के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। अगर वह ‘कंजरवेटरशिप’ से आजादी चाहती हैं और इसी में उनकी खुशी है तो मैं उनका पूरा सपोर्ट करती हूं। मुझे उस पर बहुत गर्व है। मैंने उसे कई साल पहले ही इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए कहा था। मैं एक फैमिली की तरफ से या उसकी बहन होने के नाते नहीं बल्कि एक इंसान होने के नाते उसका सपोर्ट कर रही हूं।’
ब्रिटनी के सपोर्ट में उतरे उनके फैन्स :- गौरतलब है कि ब्रिटनी का सपोर्ट करते हुए फैन्स सड़क पर उतर आए हैं और उन्होंने ‘फ्री ब्रिटनी’ का कैंपेन भी शुरू किया है। देश- दुनिया से लोग और सेलेब्स भी इस कैंपेन से लगातार जुड़ रहे हैं।