डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
जिसमें प्रेजिडेंट पूजा जैन , वाईस प्रेजिडेंट राखी द्विवेदी,सेक्रेट्री सुप्रिया सेठ, ट्रेजरार अनिता पांडेय ,आई एस ओ पारुल तिवारी , एडिटर सोनिया मिश्रा एवं शिवानी मिश्रा को ZPC का चार्ज दिया गया। मुख्य अतिथि सूर्य मनी त्रिपाठी CMO हरदोई एवं अन्य डाक्टरों को डॉक्टर डे पर सम्मानित भी किया गया । इसके साथ ही वृक्षरोपण का कार्य इनर व्हील सदस्यों द्वारा वंशी नगर पार्क से शुरू किया गया और जुलाई अगस्त में 500 पेड लगाने का लक्ष्य भी लिया गया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।